रांची: निर्भयाकांड में दिल्ली पटियाला कोर्ट ने चारों दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी कर दिया है. 22 जनवरी को चारों आरोपियों को फांसी दी जाएगी. यह फैसला आते ही पूरे देश के साथ-साथ झारखंड की राजधानी रांची में भी खुशी देखी जा रही है. छात्राओं ने कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है. हालांकि, छात्राओं का यह भी कहना है कि यह डिसीजन बहुत पहले ही आ जाना चाहिए था.
ये भी पढ़ें: बहु ने ससुर पर लगाया यौन शोषण का आरोप, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
7 साल के इंतजार के बाद कोर्ट ने निर्भयाकांड में शामिल दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी कर ही दिया. 22 जनवरी को फांसी दी जाएगी. कोर्ट के इस फैसले से महिलाएं काफी खुश हुई हैं. झारखंड की राजधानी रांची में भी छात्राओं के बीच मामले को लेकर खुशी जाहिर की गई है. छात्राओं ने कहा है कि इस तरीके का डिसीजन बहुत पहले ही आ जाना चाहिए था. हालांकि, देर आए दुरुस्त आए.