ETV Bharat / city

रांची: मिड सेमेस्टर के आधार पर होंगे आरयू के विद्यार्थी प्रोमोट, ऑनलाइन परीक्षा की उठी मांग - रांची विश्वविद्यालय के छात्र

कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए सीबीएसई की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है, तो दूसरी ओर जैक मैट्रिक और इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा स्थगित होने के बाद मुख्य परीक्षा भी स्थगित होने की संभावना है. मुख्यमंत्री इस मामले को लेकर फैसला लेंगे और शिक्षा विभाग झारखंड एकेडमिक काउंसिल को इन दोनों परीक्षाओं को लेकर निर्देशित करेंगे.

Ranchi University
मिड सेमेस्टर के आधार पर होंगे आरयू के विद्यार्थी प्रोमोट
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 7:51 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 8:30 PM IST

रांची: विभिन्न परीक्षाएं रद्द हो रही हैं, तो वहीं ऑनलाइन परीक्षाएं कंडक्ट करने को लेकर परीक्षार्थियों की ओर से मांग उठाई जा रही है. विश्वविद्यालय और कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थी लगातार ऑनलाइन पढ़ाई के साथ ही ऑनलाइन एग्जाम आयोजित करने की मांग विश्वविद्यालय प्रबंधन से कर रहे हैं. हालांकि विश्वविद्यालय प्रबंधन अब तक इस पर कोई फैसला नहीं ले सका है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- चारा घोटाला: डोरंडा कोषागार मामले पर नहीं हुई सुनवाई, 22 अप्रैल तक फिजिकल कोर्ट पर रोक

परिस्थिति के तहत हो रही है ऑनलाइन पढ़ाई

कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए सीबीएसई की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है, तो दूसरी ओर जैक मैट्रिक और इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा स्थगित होने के बाद मुख्य परीक्षा भी स्थगित होने की संभावना है. मुख्यमंत्री इस मामले को लेकर फैसला लेंगे और शिक्षा विभाग झारखंड एकेडमिक काउंसिल को इन दोनों परीक्षाओं को लेकर निर्देशित करेंगे. इसके साथ ही यूजीसी गाइडलाइन के तहत रांची के डीएसपीएमयू और रांची विश्वविद्यालय के अलावा झारखंड के तमाम विश्वविद्यालयों को पढ़ाई के साथ ही परीक्षाओं को लेकर भी निर्णय लेना है. महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए परीक्षार्थी विश्वविद्यालय से जुड़ी परीक्षाओं को ऑनलाइन करने की मांग कर रहे हैं. परीक्षार्थियों का यह भी तर्क है कि जब पढ़ाई ऑनलाइन हो रही है, तो परीक्षाओं को भी ऑनलाइन ही आयोजित करने की जरूरत है.

डीएसपीएमयू और आरयू ने की ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था

रांची विश्वविद्यालय और डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालयों की ओर से एक बार फिर कॉलेज कैंपस, विश्वविद्यालय परिसर बंद होने के बाद ऑनलाइन पढ़ाई को व्यवस्थित तरीके से करने की कोशिश की जा रही है. डीएसपीएमयू जहां तमाम को-ऑर्डिनेटर और विभागाध्यक्ष को ऑनलाइन पढ़ाई सुनिश्चित करने को लेकर निर्देश दिया है, तो वहीं रांची विश्वविद्यालय ने भी पिछले सत्र की तरह इस सत्र में भी ऑनलाइन पढ़ाई को व्यवस्थित करने के साथ ही रांची विश्वविद्यालय के कम्युनिटी रेडियो खांची के जरिये पढ़ाई से जुड़े प्रोग्राम तैयार करने का निर्देश जारी किया है. हालांकि अभी भी ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई कैसे सुचारू की जाए, इस विषय पर कोई योजना तैयार नहीं की गई है.

ग्रामीण क्षेत्र के 50 फीसदी विद्यार्थी

रांची विश्वविद्यालय और डीएसपीएमयू में ग्रामीण क्षेत्र के 50 फीसदी विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं. ऐसे में इन विद्यार्थियों तक ऑनलाइन मेटेरियल पहुंचाना इन दोनों विश्वविद्यालयों के लिए पिछले वर्ष की तरह इस बार भी परेशानी भरा होगा. क्योंकि विश्वविद्यालयों की ओर से इस विषय पर कोई योजना इस वर्ष भी नहीं बनाई गई. वहीं, ऑफलाइन या ऑनलाइन परीक्षा को लेकर भी विश्वविद्यालयों की ओर से फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है. हालांकि रांची विश्वविद्यालय ने मिड सेमेस्टर के अंकों के आधार पर विद्यार्थियों को प्रमोट करने की बात कही है.

रांची: विभिन्न परीक्षाएं रद्द हो रही हैं, तो वहीं ऑनलाइन परीक्षाएं कंडक्ट करने को लेकर परीक्षार्थियों की ओर से मांग उठाई जा रही है. विश्वविद्यालय और कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थी लगातार ऑनलाइन पढ़ाई के साथ ही ऑनलाइन एग्जाम आयोजित करने की मांग विश्वविद्यालय प्रबंधन से कर रहे हैं. हालांकि विश्वविद्यालय प्रबंधन अब तक इस पर कोई फैसला नहीं ले सका है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- चारा घोटाला: डोरंडा कोषागार मामले पर नहीं हुई सुनवाई, 22 अप्रैल तक फिजिकल कोर्ट पर रोक

परिस्थिति के तहत हो रही है ऑनलाइन पढ़ाई

कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए सीबीएसई की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है, तो दूसरी ओर जैक मैट्रिक और इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा स्थगित होने के बाद मुख्य परीक्षा भी स्थगित होने की संभावना है. मुख्यमंत्री इस मामले को लेकर फैसला लेंगे और शिक्षा विभाग झारखंड एकेडमिक काउंसिल को इन दोनों परीक्षाओं को लेकर निर्देशित करेंगे. इसके साथ ही यूजीसी गाइडलाइन के तहत रांची के डीएसपीएमयू और रांची विश्वविद्यालय के अलावा झारखंड के तमाम विश्वविद्यालयों को पढ़ाई के साथ ही परीक्षाओं को लेकर भी निर्णय लेना है. महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए परीक्षार्थी विश्वविद्यालय से जुड़ी परीक्षाओं को ऑनलाइन करने की मांग कर रहे हैं. परीक्षार्थियों का यह भी तर्क है कि जब पढ़ाई ऑनलाइन हो रही है, तो परीक्षाओं को भी ऑनलाइन ही आयोजित करने की जरूरत है.

डीएसपीएमयू और आरयू ने की ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था

रांची विश्वविद्यालय और डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालयों की ओर से एक बार फिर कॉलेज कैंपस, विश्वविद्यालय परिसर बंद होने के बाद ऑनलाइन पढ़ाई को व्यवस्थित तरीके से करने की कोशिश की जा रही है. डीएसपीएमयू जहां तमाम को-ऑर्डिनेटर और विभागाध्यक्ष को ऑनलाइन पढ़ाई सुनिश्चित करने को लेकर निर्देश दिया है, तो वहीं रांची विश्वविद्यालय ने भी पिछले सत्र की तरह इस सत्र में भी ऑनलाइन पढ़ाई को व्यवस्थित करने के साथ ही रांची विश्वविद्यालय के कम्युनिटी रेडियो खांची के जरिये पढ़ाई से जुड़े प्रोग्राम तैयार करने का निर्देश जारी किया है. हालांकि अभी भी ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई कैसे सुचारू की जाए, इस विषय पर कोई योजना तैयार नहीं की गई है.

ग्रामीण क्षेत्र के 50 फीसदी विद्यार्थी

रांची विश्वविद्यालय और डीएसपीएमयू में ग्रामीण क्षेत्र के 50 फीसदी विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं. ऐसे में इन विद्यार्थियों तक ऑनलाइन मेटेरियल पहुंचाना इन दोनों विश्वविद्यालयों के लिए पिछले वर्ष की तरह इस बार भी परेशानी भरा होगा. क्योंकि विश्वविद्यालयों की ओर से इस विषय पर कोई योजना इस वर्ष भी नहीं बनाई गई. वहीं, ऑफलाइन या ऑनलाइन परीक्षा को लेकर भी विश्वविद्यालयों की ओर से फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है. हालांकि रांची विश्वविद्यालय ने मिड सेमेस्टर के अंकों के आधार पर विद्यार्थियों को प्रमोट करने की बात कही है.

Last Updated : Apr 16, 2021, 8:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.