ETV Bharat / city

RU को मिला बेस्ट स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का खिताब, छात्रों के हित में फैसला लेने पर मिला सम्मान

author img

By

Published : Aug 9, 2021, 2:14 PM IST

रांची यूनिवर्सिटी को पठन-पाठन के साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन की तरफ से बेस्ट स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का खिताब मिला है. ओलंपिक एसोसिएशन की तरफ से मिले इस सम्मान पर रांची विश्वविद्यालय की कुलपति कामिनी कुमार ने खुशी व्यक्त की है.

ranchi-university
रांची यूनिवर्सिटी

रांची: हमेशा से ही पठन-पाठन के साथ-साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर रहने वाली रांची यूनिवर्सिटी को बेस्ट स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का खिताब मिला है. झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन ने छात्रों के हित में फैसला लेने और खेल को प्रोत्साहन देने के लिए यूनिवर्सिटी को ये सम्मान दिया है.

ये भी पढ़ें- JAC RESULT 2021: रिजल्ट से असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन, OMR शीट के जरिए होंगे एग्जाम

विश्वविद्यालय के नाम कई कीर्तिमान

रांची विश्वविद्यालय राज्य का सबसे पुराना विश्वविद्यालय है. इस विश्वविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ पठन-पाठन का बेहतर माहौल है. खेल के क्षेत्र में भी इस विश्वविद्यालय के नाम कई कीर्तिमान हैं. वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में यहां के विद्यार्थी देश और राज्य का नाम रोशन कर चुके हैं. वॉलीबॉल हो, तीरंदाजी हो या फिर एथलेटिक्स सभी खेल से जुड़े विद्यार्थी विश्व पटल पर इस विश्वविद्यालय के साथ-साथ पूरे देश का नाम रोशन कर चुके हैं. अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज मधुमिता कुमारी, अंतरराष्ट्रीय एथलीट फ्लोरेंस बारला जैसे और भी कई नाम हैं, जो इसी विश्वविद्यालय के छात्र रह चुके हैं. जिन्होंने पढ़ाई के साथ खेल भी अपना नाम रौशन किया है.

देखें वीडियो

छात्रों को यूनिवर्सिटी से मिलता सहयोग

रांची विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को विश्वविद्यालय प्रबंधन हमेशा ही सहयोग करता रहा है. छात्रों के खेल और एग्जामिनेशन की तिथि एक साथ पड़ने पर खेल को प्राथमिकता देते हुए अलग से ऐसे खिलाड़ियों के लिए एग्जाम भी कंडक्ट किया जाता है. पढ़ाई के बेहतर वातावरण के अलावा खेल और खिलाड़ियों को भी यह विश्वविद्यालय हमेशा ही प्रोत्साहित करता रहा है .

Ranchi University got the title of Best Sports University
रांची यूनिवर्सिटी को बेस्ट स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का खिताब

बेस्ट स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का खिताब

झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन की तरफ से बेस्ट स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का खिताब दिए जाने पर रांची विश्वविद्यालय की कुलपति कामिनी कुमार ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय अपने खिलाड़ियों के प्रति हमेशा समर्पित रहा है. उन्होंने कहा कि आरयू को बेस्ट स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का खिताब मिलना गौरव की बात है.

रांची: हमेशा से ही पठन-पाठन के साथ-साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर रहने वाली रांची यूनिवर्सिटी को बेस्ट स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का खिताब मिला है. झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन ने छात्रों के हित में फैसला लेने और खेल को प्रोत्साहन देने के लिए यूनिवर्सिटी को ये सम्मान दिया है.

ये भी पढ़ें- JAC RESULT 2021: रिजल्ट से असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन, OMR शीट के जरिए होंगे एग्जाम

विश्वविद्यालय के नाम कई कीर्तिमान

रांची विश्वविद्यालय राज्य का सबसे पुराना विश्वविद्यालय है. इस विश्वविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ पठन-पाठन का बेहतर माहौल है. खेल के क्षेत्र में भी इस विश्वविद्यालय के नाम कई कीर्तिमान हैं. वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में यहां के विद्यार्थी देश और राज्य का नाम रोशन कर चुके हैं. वॉलीबॉल हो, तीरंदाजी हो या फिर एथलेटिक्स सभी खेल से जुड़े विद्यार्थी विश्व पटल पर इस विश्वविद्यालय के साथ-साथ पूरे देश का नाम रोशन कर चुके हैं. अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज मधुमिता कुमारी, अंतरराष्ट्रीय एथलीट फ्लोरेंस बारला जैसे और भी कई नाम हैं, जो इसी विश्वविद्यालय के छात्र रह चुके हैं. जिन्होंने पढ़ाई के साथ खेल भी अपना नाम रौशन किया है.

देखें वीडियो

छात्रों को यूनिवर्सिटी से मिलता सहयोग

रांची विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को विश्वविद्यालय प्रबंधन हमेशा ही सहयोग करता रहा है. छात्रों के खेल और एग्जामिनेशन की तिथि एक साथ पड़ने पर खेल को प्राथमिकता देते हुए अलग से ऐसे खिलाड़ियों के लिए एग्जाम भी कंडक्ट किया जाता है. पढ़ाई के बेहतर वातावरण के अलावा खेल और खिलाड़ियों को भी यह विश्वविद्यालय हमेशा ही प्रोत्साहित करता रहा है .

Ranchi University got the title of Best Sports University
रांची यूनिवर्सिटी को बेस्ट स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का खिताब

बेस्ट स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का खिताब

झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन की तरफ से बेस्ट स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का खिताब दिए जाने पर रांची विश्वविद्यालय की कुलपति कामिनी कुमार ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय अपने खिलाड़ियों के प्रति हमेशा समर्पित रहा है. उन्होंने कहा कि आरयू को बेस्ट स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का खिताब मिलना गौरव की बात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.