ETV Bharat / city

कर्तव्यपरायण रांची आरपीएफ! यात्री को लौटाया रुपयों से भरा बैग, वनांचल एक्सप्रेस में छूटा था लगेज

रांची में रेल पुलिस ने अपनी कर्तव्यपरायणता का परिचय दिया है. Ranchi RPF ने रुपयों से भरा बैग यात्री को लौटाया. वनांचल एक्सप्रेस में यात्री का बैग छूटा था. आरपीएफ की टीम ने बैग अपने कब्जे में लेकर यात्री को ढूंढकर उसका बैग लौटाया.

ranchi-rpf-team-returned-bag-full-of-money-to-passenger
रांची आरपीएफ
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 3:11 PM IST

रांचीः Ranchi RPF Team ने एक सराहनीय काम किया है. रेल पुलिस की टीम ने अपनी कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए एक यात्री का बैग उसे लौटाया. उस बैग में करीब लाख रुपये होने की बात बताई जा रही है. यात्री ने इसके लिए रांची रेलवे पुलिस को धन्यवाद दिया है.

इसे भी पढ़ें- मिसाल: तीन युवकों ने डेढ़ लाख रुपये से भरा लावारिस बैग पुलिस को सौंपा, एसएसपी करेंगे सम्मानित

वनांचल एक्सप्रेस में एक यात्री का ढाई लाख रुपए से भरा बैग छूट गया. इसके बाद रांची आरपीएफ की ओर से इस बैग को यात्री को ढूंढकर उस तक पहुंचाया गया है. वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13404 में एक यात्री का ढाई लाख रुपए से भरा बैग छूट गया था. लेकिन रांची रेल मंडल की आरपीएफ की टीम ने बेहतर काम करते हुए उस यात्री तक रुपयों से भरा बैग पहुंचाया है.

तमिलनाडु से आ रही वनांचल एक्सप्रेस में वो यात्री सफर कर रहे थे. ट्रेन की सीट संख्या 33 के नीचे यात्री का बैग छूट गया था. इस बैग में ढाई लाख रुपए के साथ-साथ कई जरूरी कागजात और एटीएम भी मौजूद था. यात्री को अपने बैग के छूटने का पता भी नहीं था.


सत्यापन करने के बाद दिया गया बैग
आरपीएफ और जीआरपी की ओर से पूछताछ करने पर बैग के मालिक का नाम और पता एटीएम कार्ड के माध्यम से पता चला. इसके बाद यात्री को उनके बैग पुलिस के पास होने की सूचना दी गयी. कुछ समय बाद यात्री को रांची रेलवे स्टेशन बुलाकर उसका सत्यापन किया गया. जिसमें नकद ढाई लाख रुपया कैश, एटीएम कार्ड और अन्य सामान गवाहों की उपस्थिति में उसे बैग मालिक के सुपुर्द किया गया.

रांचीः Ranchi RPF Team ने एक सराहनीय काम किया है. रेल पुलिस की टीम ने अपनी कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए एक यात्री का बैग उसे लौटाया. उस बैग में करीब लाख रुपये होने की बात बताई जा रही है. यात्री ने इसके लिए रांची रेलवे पुलिस को धन्यवाद दिया है.

इसे भी पढ़ें- मिसाल: तीन युवकों ने डेढ़ लाख रुपये से भरा लावारिस बैग पुलिस को सौंपा, एसएसपी करेंगे सम्मानित

वनांचल एक्सप्रेस में एक यात्री का ढाई लाख रुपए से भरा बैग छूट गया. इसके बाद रांची आरपीएफ की ओर से इस बैग को यात्री को ढूंढकर उस तक पहुंचाया गया है. वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13404 में एक यात्री का ढाई लाख रुपए से भरा बैग छूट गया था. लेकिन रांची रेल मंडल की आरपीएफ की टीम ने बेहतर काम करते हुए उस यात्री तक रुपयों से भरा बैग पहुंचाया है.

तमिलनाडु से आ रही वनांचल एक्सप्रेस में वो यात्री सफर कर रहे थे. ट्रेन की सीट संख्या 33 के नीचे यात्री का बैग छूट गया था. इस बैग में ढाई लाख रुपए के साथ-साथ कई जरूरी कागजात और एटीएम भी मौजूद था. यात्री को अपने बैग के छूटने का पता भी नहीं था.


सत्यापन करने के बाद दिया गया बैग
आरपीएफ और जीआरपी की ओर से पूछताछ करने पर बैग के मालिक का नाम और पता एटीएम कार्ड के माध्यम से पता चला. इसके बाद यात्री को उनके बैग पुलिस के पास होने की सूचना दी गयी. कुछ समय बाद यात्री को रांची रेलवे स्टेशन बुलाकर उसका सत्यापन किया गया. जिसमें नकद ढाई लाख रुपया कैश, एटीएम कार्ड और अन्य सामान गवाहों की उपस्थिति में उसे बैग मालिक के सुपुर्द किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.