रांची: भारतीय रेलवे के निर्देश पर देश के तमाम रेल मंडलों द्वारा युद्ध स्तर पर ट्रेनों की बोगियों को आइसोलेशन वार्ड के तौर पर तब्दील किया जा रहा है. इसी कड़ी में रांची रेल मंडल ने भी यह प्रक्रिया शुरू कर दी है. ईटीवी भारत की टीम ने रांची रेल मंडल के तैयारियों का जायजा लिया.
इस विकट परिस्थिति से लड़ने के लिए और कोरोना वायरस के फैलाव के रोकथाम को लेकर लगातार कई कदम उठाए जा रहे हैं और इसमें अहम भूमिका निभा रही है भारतीय रेलवे. भारत में लॉकडाउन के तहत भारतीय रेल के इतिहास में पहली बार इतने दिनों तक यात्री रेल का परिचालन बंद है, लेकिन फिर भी भारतीय रेल देश के नागरिकों की सुविधा और सेवा को लेकर तत्पर दिख रही हैं.
ये भी पढे़ं: कोरोना संकट: लोग निर्देशों की उड़ा रहे धज्जियां, बौखलाहट में अधिकारी
देश की राजधानी दिल्ली में ट्रेनों को ही आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया गया है और रेल मंत्रालय के निर्देश पर रांची रेल मंडल ने भी 60 कोच में लगभग 500 से ज्यादा बेड वाला एक ट्रेन में आइसोलेशन वार्ड का निर्माण करने में जुटी हुई है. तैयारियों का जायजा लेने ईटीवी भारत की टीम रेलवे डिपो पहुंची, जहां हमने देखा कि युद्ध स्तर पर कर्मचारी आइसोलेशन वार्ड के निर्माण करने को लेकर जुटे हुए हैं. रांची रेल मंडल के परिचालन विभाग के वरीय अधिकारी नीरज कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि 10 दिनों के अंदर यह वार्ड तैयार हो जाएगा, जिसे रांची, हटिया और मुरी में व्यवस्थित किया जाएगा.