रांचीः इन दिनों रांची रेल मंडल में मेंटेनेंस का काम युद्व स्तर पर हो रहा है. आने वाले समय में किसी भी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े, इसे देखते हुए परिचालन विभाग के नेतृत्व में मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है. इंजीनियरिंग विभाग इलेक्ट्रिकल विभाग के साथ-साथ कई टेक्निकल विभाग का मेंटेनेंस हो चुका है ट्रैक मेंटेनेंस को लेकर भी रांची रेल मंडल तत्पर दिख रहा है.
ये भी पढ़ें- देवघर: कोरोना काल में छलका होटल व्यापारियों का दर्द, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
पिछले 3 महीने से सामान्य परिचालन बंद
पिछले 3 महीने से ट्रेनों का परिचालन न के बराबर है. मेल एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन नहीं चल रही है. सिर्फ स्पेशल ट्रेनें ही परिचालित हो रही है और इसके कारण रांची रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले तमाम मेंटेनेंस के काम बेहतर ढंग से करवाए जा रहे हैं. रांची रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण को लेकर भी काम हो रहे हैं. प्लेटफार्म की ऊंचाई के अलावा रांची रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण को लेकर फेज-2 का काम भी शुरू किया गया है. जल्द ही रांची रेल मंडल के तहत अन्य स्टेशनों को भी दुरुस्त करने को लेकर मेंटेनेंस का काम शुरु किया जाएगा. फिलहाल हटिया से लेकर उड़ीसा की ओर जाने वाली ट्रैक के मेंटेनेंस का काम हो चुका है. वहीं हटिया से मुरी रेलवे स्टेशन के बीच भी मेंटेनेंस हो रहा है.