रांची: ओरमांझी हत्याकांड में कटे हुए सिर की तलाश में रांची पुलिस ने चंदवे इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया है. इसी इलाके में हत्याकांड के संदिग्ध आरोपी शेख बेलाल का घर है. पुलिस को सूचना मिली है कि चंदवे इलाके में ही युवती के कटे हुए सिर को छुपाया गया है. इसी वजह से पुलिस इस इलाके में अभियान चला रही है.
ये भी पढ़े- रांची में नाबालिग छात्रा का अपहरण, पुलिस ने किया बरामद
सर्च अभियान का लिया जायजा
ओरमांझी इलाके में 3 जनवरी को मिले युवती के कटे हुए सिर की तलाश पुलिस लगातार कर रही है. रांची पुलिस लोकल मछुवारों की टीम के साथ चंदवे इलाके में तलाबों में जाल डाल कर कटे सिर की तलाश कर रही है. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम ने मौके पर पहुंच कर सर्च अभियान का जायजा लिया.