रांची: राजधानी के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के गौरीशंकर नगर में रहने वाले मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव आकाशदीप की संदेहास्पद मौत का खुलासा हुआ है. पुलिस ने खुलासा करते हुए आकाशदीप की साली खुशबू कुमारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में खुशबू को जेल भेजा है. जबकि आकाशदीप के परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया था.
इस प्रकरण में उच्च स्तरीय जांच भी हुई. खुशबू को दो बार पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए गुजरात भेजा गया था. बता दें कि बीते 27 मई 2018 को आकाशदीप का शव उसके कमरे में संदेहास्पद स्थिति में मिली थी. फंदे से झूलना मौत का कारण बताया गया था. इसमें अरगोड़ा थाना में आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया गया था. हालांकि आकाशदीप के पिता प्रमोद सिंह ने आकाशदीप की मौत को हत्या बताया था. उन्होंने कहा था कि उनके बेटे की हत्या कर आत्महत्या का रूप दिया गया है. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद केस के अनुसंधानकर्ता ने पोस्टमार्टम एक्सपर्ट से दोबारा राय भी मांगी थी.
ये भी पढ़ें- रांची: कांग्रेस नेता की दबंगई, युवक से की मारपीट, वीडियो हुआ वायरल
साली ने ही पहले देखी थी लाश
आकाशदीप के पिता प्रमोद सिंह ने पुलिस को बताया था कि उनके बेटे की मौत की जानकारी सबसे पहले उसकी साली खुशबू को हुई थी. प्रमोद सिंह के अनुसार खुशबू ने बताया था कि उसे आकाशदीप ने ही फोन कर कमरे में बुलाया था. जब वह पहुंची तो देखा कि आकाशदीप फंदे से झूल चुका था. इसके बाद शोर मचाने लगी. शोर मचाने के दौरान आसपास के लोग जुटे.
पुलिस के पहुंचने से पहले उतारा था शव
प्रमोद सिंह का आरोप था कि अगर उनके बेटे की मौत फंदे से झूलने से हुई तो खुश्बू अकेले कैसे फंदे से उतारी. बेटे की मौत के बाद उन्हें फोन कर उनके समधी अंजनी सिंह ने कॉल कर सूचना दी कि बेटे ने जहर खा लिया. उसे सेवा सदन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि आकाशदीप की मौत न तो जहर खाने से हुई थी, न ही उसे सेवा सदन अस्पताल ले जाया गया था.
मौत से दो महीने पहले दर्ज कराया था सनहा
आकाशदीप ने मौत से दो महीने पहले एक मार्च 2018 को अरगोड़ा पुलिस को अप्रिय घटना की आशंका को लेकर लिखित सूचना दी थी. इसपर सनहा दर्ज किया गया था. सनहा में आकाशदीप ने बताया था कि अक्सर ससुर अंजनी सिंह, सास मुकुल देवी, साला अजय कुमार सिंह और उसके दोस्त ने जान से मारने की धमकी देते हैं. उन्होंने मारपीट भी की है. इसे लेकर पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगे थे.