ETV Bharat / city

राजधानी में जुए के अड्डे पर पुलिस की छापेमारी हिरासत में कई रसूखदार, पांच लाख नगद और लग्जरी गाड़ियां बरामद - रांची में जुए के अड्डे

दीपावली से पहले रांची पुलिस ने राजधानी में जुए के अड्डे पर रेड कर कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने जिन लोगों को हिरासत में लिया है उनमें से कुछ बेहद रसूखदार परिवार के हैं.

Ranchi Police raid on gambling base
Ranchi Police raid on gambling base
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 3:21 PM IST

रांची: राजधानी के बरियातू इलाके में एक बड़े जुए के अड्डे का संचालन किया जा रहा था, जानकारी मिलने पर रांची पुलिस की टीम ने रेड कर एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. मौके से कई लग्जरी वाहन और नगदी भी बरामद किए गए हैं.

कई रसूखदार खेल रहे थे जुआ
मिली जानकारी के अनुसार, बरियातू थाना क्षेत्र के रविंद्र नगर के पास एक घर में जुए के अड्डे का संचालन किया जा रहा था. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम ने रेड किया तो वहां अफरा-तफरी मच गई. कई लोग बाउंड्री वाल कूदकर भागने लगे. इस बीच पुलिस की टीम ने लगभग एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. जो लोग हिरासत में लिए गए हैं उनमें से कई बेहद रसूखदार परिवार से आते हैं. जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार एक नवंबर से लेकर दीपावली तक जुए का खेल होना था.

ये भी पढ़ें: रांची में पुलिस ने 10 जुआरियों को किया गिरफ्तार

पांच लाख नगद बरामद
छापेमारी के दौरान पुलिस की टीम ने मौके से 5 लाख नगद और जुआ खिलाने के कई सामान बरामद किए हैं. जुआ खेलने के लिए बड़े-बड़े लग्जरी वाहनों में कई लोग पहुंचे थे पुलिस ने 5 से अधिक लग्जरी वाहनों को भी जब्त किया है.

पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

इससे पहले रांची पुलिस ने 17 सितंबर को पंडरा ओपी इलाके में छापेमारी कर मटका खेलने और खेलाने वाले 10 लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इन लोगों के पास से एक लाख रुपये भी बरामद किए थे. मटका का खेल होने की सूचना कोतवाली एएसपी को मिली थी. जिसके बाद कोतवाली एएसपी ने सुखदेव नगर पुलिस के साथ मिलकर इलाके में छापेमारी की. छापेमारी में सभी को गिरफ्तार किया. रांची में मटका जुआ का धंधा काफी फला-फूला हुआ है. पुलिस की नजरों से छिपाकर यह अवैध कारोबार धड़ल्ले से चलाया जाता है. कई बार पुलिस इन धंधेबाजों को गिरफ्तार भी कर चुकी है. लेकिन इस कारोबार पर पूरी तर रोक नहीं लग पा रहा है.

रांची: राजधानी के बरियातू इलाके में एक बड़े जुए के अड्डे का संचालन किया जा रहा था, जानकारी मिलने पर रांची पुलिस की टीम ने रेड कर एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. मौके से कई लग्जरी वाहन और नगदी भी बरामद किए गए हैं.

कई रसूखदार खेल रहे थे जुआ
मिली जानकारी के अनुसार, बरियातू थाना क्षेत्र के रविंद्र नगर के पास एक घर में जुए के अड्डे का संचालन किया जा रहा था. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम ने रेड किया तो वहां अफरा-तफरी मच गई. कई लोग बाउंड्री वाल कूदकर भागने लगे. इस बीच पुलिस की टीम ने लगभग एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. जो लोग हिरासत में लिए गए हैं उनमें से कई बेहद रसूखदार परिवार से आते हैं. जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार एक नवंबर से लेकर दीपावली तक जुए का खेल होना था.

ये भी पढ़ें: रांची में पुलिस ने 10 जुआरियों को किया गिरफ्तार

पांच लाख नगद बरामद
छापेमारी के दौरान पुलिस की टीम ने मौके से 5 लाख नगद और जुआ खिलाने के कई सामान बरामद किए हैं. जुआ खेलने के लिए बड़े-बड़े लग्जरी वाहनों में कई लोग पहुंचे थे पुलिस ने 5 से अधिक लग्जरी वाहनों को भी जब्त किया है.

पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

इससे पहले रांची पुलिस ने 17 सितंबर को पंडरा ओपी इलाके में छापेमारी कर मटका खेलने और खेलाने वाले 10 लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इन लोगों के पास से एक लाख रुपये भी बरामद किए थे. मटका का खेल होने की सूचना कोतवाली एएसपी को मिली थी. जिसके बाद कोतवाली एएसपी ने सुखदेव नगर पुलिस के साथ मिलकर इलाके में छापेमारी की. छापेमारी में सभी को गिरफ्तार किया. रांची में मटका जुआ का धंधा काफी फला-फूला हुआ है. पुलिस की नजरों से छिपाकर यह अवैध कारोबार धड़ल्ले से चलाया जाता है. कई बार पुलिस इन धंधेबाजों को गिरफ्तार भी कर चुकी है. लेकिन इस कारोबार पर पूरी तर रोक नहीं लग पा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.