ETV Bharat / city

रैश ड्राइविंग करने वालों पर पुलिस की दबिश, 1.21 लाख का कटा चालान

छत्तीसगढ़ के जशपुर में हुए हादसे के बाद झारखंड पुलिस भी अलर्ट पर है. रांची ट्रैफिक पुलिस लगातार अभियान चला कर रैश ड्राइविंग करने वालों को पकड़ रही है. इसके अलावा जो ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उनका भी फाइन काटा जा रहा है.

action against rash driving
action against rash driving
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 10:03 PM IST

रांची: राजधानी में रैश ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. छत्तीसगढ़ में हुई घटना के बाद रांची पुलिस अलर्ट पर है. एसएसपी के आदेश पर शहर के सभी थानेदार खुद से रात में चेकिंग अभियान में भाग ले रहे हैं. पहले ही दिन पुलिस ने राजधानी में 1.21 लाख का चालान काटा गया है.



लगातार जारी रहेगा करवाई
रांची पुलिस रैश ड्राइविंग और ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई करेगी. पुलिस की ओर से इसकी शुरुआत भी कर दी गई है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर शहरभर में ट्रिपल राइडिंग, नशे में ड्राइव करना, रैश ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया है. शहर के चौक-चौराहों पर थानेदार से लेकर डीएसपी तक वाहन चेकिंग अभियान में जुट गए. इस दौरान पुलिस की टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों से 145 वाहनों को पकड़ा. सभी वाहन चालक यातायात नियम का उलंघन कर रहे थे. इन चालकों से 1.21 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया. इन्हें हिदायत दी गई कि दोबारा नियम तोड़ा तो उनके वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति पदक और सराहनीय सेवा के लिए मुख्यालय को नहीं मिले अफसरों के नाम, गृह मंत्रालय ने मांगा है मनोनयन

वहीं, पुलिस ने दो दर्जन से अधिक वाहनों को शहर के विभिन्न इलाकों से जब्त भी किया. एसएसपी ने थानेदारों से कहा है कि वे यह अभियान लगातार चलाएं. रैश ड्राइविंग करने वालों को किसी भी हाल में बख्शे नहीं. उनके वाहन को जब्त करें. लाइसेंस भी रद्द करने की अनुसंशा भी करें.

क्या हुआ था छत्तीसगढ़ में

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव में दशहरे की झांकी (Dussehra tableau) में शामिल 20 से अधिक लोगों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया. घटना तब हुई जब लोग दशहरा की झांकी में शामिल थे. घटना के तत्काल बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए पत्थलगांव सिविल अस्पताल ले जाया गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए. बता दें कि अभी भी अस्पताल में इलाजरत कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

रांची: राजधानी में रैश ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. छत्तीसगढ़ में हुई घटना के बाद रांची पुलिस अलर्ट पर है. एसएसपी के आदेश पर शहर के सभी थानेदार खुद से रात में चेकिंग अभियान में भाग ले रहे हैं. पहले ही दिन पुलिस ने राजधानी में 1.21 लाख का चालान काटा गया है.



लगातार जारी रहेगा करवाई
रांची पुलिस रैश ड्राइविंग और ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई करेगी. पुलिस की ओर से इसकी शुरुआत भी कर दी गई है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर शहरभर में ट्रिपल राइडिंग, नशे में ड्राइव करना, रैश ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया है. शहर के चौक-चौराहों पर थानेदार से लेकर डीएसपी तक वाहन चेकिंग अभियान में जुट गए. इस दौरान पुलिस की टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों से 145 वाहनों को पकड़ा. सभी वाहन चालक यातायात नियम का उलंघन कर रहे थे. इन चालकों से 1.21 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया. इन्हें हिदायत दी गई कि दोबारा नियम तोड़ा तो उनके वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति पदक और सराहनीय सेवा के लिए मुख्यालय को नहीं मिले अफसरों के नाम, गृह मंत्रालय ने मांगा है मनोनयन

वहीं, पुलिस ने दो दर्जन से अधिक वाहनों को शहर के विभिन्न इलाकों से जब्त भी किया. एसएसपी ने थानेदारों से कहा है कि वे यह अभियान लगातार चलाएं. रैश ड्राइविंग करने वालों को किसी भी हाल में बख्शे नहीं. उनके वाहन को जब्त करें. लाइसेंस भी रद्द करने की अनुसंशा भी करें.

क्या हुआ था छत्तीसगढ़ में

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव में दशहरे की झांकी (Dussehra tableau) में शामिल 20 से अधिक लोगों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया. घटना तब हुई जब लोग दशहरा की झांकी में शामिल थे. घटना के तत्काल बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए पत्थलगांव सिविल अस्पताल ले जाया गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए. बता दें कि अभी भी अस्पताल में इलाजरत कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.