रांची: रांची पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए हर तरह की कोशिश कर रही है. पुलिस की कोशिश है कि किसी भी तरह अपराध पर अंकुश लगाया जा सके. अब रांची पुलिस तीन या उससे अधिक आपराधिक घटनाओं में शामिल पेशेवर अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी कर रही है. ऐसे अपराधियों की सूची तैयार कर उनसे थाना हाजिरी करवाया जाएगा.
तैयार हो रही लिस्ट: पुलिस के द्वारा इसके लिए थानावार अपराधियों की सूची तैयार की जा रही है. रांची के लोअर बाजार, चुटिया और लालपुर थाना क्षेत्र के ऐसे 20 अपराधियों की सूची पुलिस ने तैयार भी कर ली है. इन अपराधियों पर उसके जुर्म के अनुसार सीसीए, जमानत रद्द, सीआरपीसी की धारा 110 या फिर थाना हाजिरी लगाने की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, शहर के अन्य थाना क्षेत्र के भी अपराधियों की सूची बनायी जा रही है. सूची में वैसे अपराधियों को शामिल किया गया है, जो हाल के दिनों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस अधिकारियों की कहना है कि अपराध को रोकने के लिए इस तरह की कार्रवाई जरूरी है. तभी अपराध पर लगाम लगेगा.
ये भी पढ़ें: झारखंड पुलिस में DIG रैंक के अफसरों को नहीं मिल पाया प्रमोशन, SSP रैंक में भी अफसरों की हुई ट्रेनिंग पूरी
अपराधियों पर लगेगा लगाम: रांची पुलिस की ओर से अपराधियों की सूची तैयार की गई है. इस सूची में वैसे अपराधियों को शामिल किया गया है, जिसने दो साल से अपराध की दुनिया में कदम रखा है. चोरी, हत्या, लूट, छिनतई के मामले में जेल से छूटने के बाद ही अपराधी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. सूची में सिटी डीएसपी, सदर डीएसपी और कोतवाली डीएसपी के अंतर्गत आने वाले थाना क्षेत्र के अपराधी शामिल हैं. पुलिस के वरीय अधिकारियों का कहना है कि अपराध को रोकने के लिए अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करनी जरूरी है. इसी के तहत उन अपराधियों की सूची तैयार की गई है.
स्पेशल फोर ने तैयार की है सूची: रांची पुलिस की ओर से ऐसे अपराधियों को चिहिन्त करने के लिए स्पेशल फोर का गठन किया गया था. गठित टीम को अपराध होने के बाद उसमें शामिल अपराधियों को चिहिन्त करना, पूछताछ कर उससे क्राइम के पैटर्न को जानना और उनकी सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया था. चारों अनुमंडल में तैनात पुलिसकर्मियों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
जेल से छूटे अपराधियों पर नजर रखने का निर्देश: सिटी एसपी के क्राइम मीटिंग में सभी थानेदारों को निर्देश दिया गया है कि वे जेल से छूटे पुराने अपराधियों की फोटोयुक्त सूची तैयार करें. जेल से छूटने के बाद उनकी गतिविधि पर नजर रखें. जरूरत हो तो ऐसे अपराधियों को प्रतिदिन थाना हाजिरी लगवाएं.