रांची: राजधानी रांची के कचहरी चौक के पास पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हुए अपराधी सरफराज अंसारी को दो घंटे के भीतर ही रांची पुलिस ने दोबारा गिरफ्तार कर लिया है. सरफराज को नारकोपी पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था. अदालत ले जाने के दौरान सरफराज हथकड़ी सहित फरार हो गया था.
ये भी पढ़ें: रांची पुलिस की गिरफ्त से फिर फरार हुआ अपराधी, चोरी के आरोपी को कोर्ट में किया जाना था पेश
पुलिस को चकमा देकर फरार होने के बाद सरफराज एसएसपी कार्यालय के पास बन रहे निर्माणाधीन टाउन हॉल में जाकर छिप गया था. सरफराज की सुरक्षा में जो पुलिसकर्मी तैनात थे वह उसे खोज नहीं पा रहे थे. जिसके बाद वायरलेस पर उसके फरार होने की सूचना प्रसारित की गई. आनन-फानन में सरफराज को खोज निकालने के लिए कोतवाली पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद टाउन हॉल की घेराबंदी कर सरफराज की तलाश शुरू की गई. सरफराज को दो पुलिसकर्मियों ने टाउन हॉल के अंदर एक अंधेरे वाली जगह पर ही बैठे पाया जिसके बाद उसे धर दबोचा गया.
क्या है पूरा मामला: नारकोपी पुलिस ने चोरी के मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार अपराधियों में सरफराज अंसारी और सरताज अंसारी शामिल थे. दोनों के पास से पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद किया था. मंगलवार की शाम दोनों अपराधियों को अदालत में पेश करने के लिए भेजा गया था, लेकिन पेशी से पहले ही सरफराज अंसारी पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी के साथ ही फरार हो गया. मंगलवार को एक जमादार, दो जवान ड्राइवर के साथ सरफराज और सरताज को लेकर अदालत में पेशी के लिए जा रहे थे. कचहरी चौक के पास अचानक सरफराज पुलिस जीप से हथकड़ी के साथ ही कूद गया इससे पहले कि पुलिस वाले कुछ समझ पाते वह भागने में कामयाब हो गया था.