रांचीः राजधानी की रांची पुलिस ने पिठोरिया, कांके और सिकिदिरी इलाके में लगातार लूट की वारदात को अंजाम देने वाले को अपराधी गिरफ्तार किया गया है. रांची पुलिस ने इस अपराधी को रामगढ़ जिले के गिद्दी से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी का नाम शमशेर आलम है, जो गिद्दी के रहने वाला है.
यह भी पढ़ेंःरांची में अपराधियों का दुस्साहस देखिए, बेखौफ हो कर पेट्रोल पंप पर लूट को दिया अंजाम
रविवार को ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी अंतरराज्यीय स्तर पर लूटपाट करता है. इस अपराधी ने अपना गिरोह तैयार किया है, जिसमें दो सदस्य हैं. यह गिरोह ने रांची, लातेहार, गुमला और रामगढ़ इलाके में घूम-घूम कर लूटपाट की घटना को अंजाम देता है. ग्रामीण एसपी ने बताया कि दो दिन पहले सिकिदिरी इलाके में बैंककर्मी से 1.56 लाख रुपये का लूटपाट किया. इस घटना की जांच के दौरान पुलिस ने अपराधी को रामगढ़ के गिद्दी से गिरफ्तार किया है.
ग्रामीण एसपी ने बताया कि यह गिरोह सिर्फ बैंककर्मियों को निशाना बनाता है, जो खासकर महिला समूह को लोन देकर सप्ताहिक कलेक्शन करता है. इन बैंककर्मियों को निशाना बनाने के लिए अलग-अलग इलाकों के महिला समूह की रेकी करता और रेकी करने के बाद घटना को अंजाम देता. एसपी ने बताया कि 22 अप्रैल को कूटे के दामाद कॉलोनी से ग्रुप कलेक्शन कर निकले बंधन बैंक के कर्मी महबूब अंसारी से पिस्टल दिखाकर कलेक्शन की 1.56 लाख रुपये के अलावा लैपटाप, बाइक की चाबी, रजिस्टर लूट लिया था.
पुलिस ने बताया कि लूटपाट करने वाले दोनों शातिर अपराधी हैं. घटना को अंजाम देते समय मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस इस्तेमाल नहीं करता है. गिरफ्तार अपराधी लैपटाप भी लूटता था तो उसे तोड़ देता था, ताकि पुलिस उन तक नहीं पहुंच सके. सिल्ली डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इस टीम ने उस इलाके के साथ साथ हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरा खंगाला. इसके बाद अपराधी के बाइक के जरिए पहचान की गई और उस तक पहुंचा गया. पूछताछ में आरोपित ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने अपराधी के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया बाइक व लूटा हुआ बैग बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार शमशेर आलम के खिलाफ पिठोरिया थाना, मांडू थाना, महुआटांड़, रजरप्पा, सिकिदिरी और कांके थाने में प्राथमिकी दर्ज है.