रांचीः राजधानी के अरगोड़ा इलाके में एक युवती के साथ सड़क से लेकर घर तक छेड़खानी और अश्लील हरकत करना मनचलों को भारी पड़ा. युवती की शिकायत पर अरगोड़ा पुलिस ने अश्लील हरकत करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ेंः झारखंड घोटाला कथा: चारा घोटाला की तर्ज पर हुआ कंबल घोटाला! जानिए कितने का और कैसे हुआ फर्जीवाड़ा
क्या है पूरा मामला
दरअसल अरगोड़ा थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर में 29 सितंबर की रात एक युवती अपनी सहेली के साथ स्कूटी से घर लौट रही थी. इसी बीच कार सवार चार युवक युवती का पीछा करते हुए, उन्हें रोकने की कोशिश करने लगे, युवती ने हिम्मत दिखाते हुए पीछा कर रहे मनचलों से अपना पीछा छुड़ाने की पूरी कोशिश की, लेकिन मनचले अपनी हरकत से बाज नहीं आये. इसी क्रम में युवती अपने घर के पास तक पहुंच गई, लेकिन उसके पीछे चारों युवक भी वहां पहुंचे और युवती के साथ उसके ही घर के बाहर अश्लील हरकत करने लगे. हंगामा सुनकर मकान मालिक बाहर निकले और युवकों को ऐसा करने से मना किया. इस पर चारों युवक मकान मालिक से मारपीट करने लगे. हो हल्ला सुनकर जब स्थानीय लोग मौके पर जुटने लगे तब चारों युवक वहां से फरार हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने युवती के साथ थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया.
सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान, दो गिरफ्तार
कराले से घर लौट रही दो युवतियों के साथ छेड़खानी की वारदात के बाद अगोड़ा पुलिस चारों आरोपियों की तलाश में जुट गई. इस दौरान घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, तब चारों आरोपियों की पहचान हो गई. अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने अपने गुप्तचरों की मदद से चार में से दो आरोपियो को धर दबोचा. गिरफ्त में आये आरोपियों में पुंदाग के दीपाटोली निवासी मो साबिर और रवि लिंडा शामिल हैं. दोनों का पूर्व में आपराधिक इतिहास भी रहा है. गिरफ्तार आरोपियों ने अपने दो अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.