ETV Bharat / city

रांची में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार, मांडर इलाके में था सक्रिय - रांची न्यूज

रांची पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर का नाम दास नरेश है, जो ओडिशा के रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि ओडिशा का चोर गिरोह रांची के ग्रामीण क्षेत्र में सक्रिय था, जो चोरी और लूट की घटना को अंजाम दे रहा था.

Ranchi police arrested thief
रांची में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 9:56 AM IST

रांचीः रांची पुलिस ने चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह ओडिशा से आकर रांची के मांडर इलाके में सक्रिय हैं और लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी का नाम दास नरेश है, जो ओडिशा का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि नरेश का एक साथी भाग निकला है, जिसकी गिरफ्तारी शीघ्र की जायेगी.

यह भी पढ़ेंः रांची में मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, भगवान गणेश और भगवान कार्तिकेय की मूर्ति की हुई चोरी

रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि पिछले 2 से 3 महीनों से आरोपी अपने सहयोगियों के साथ चान्हो, मांडर और मैक्लुस्कीगंज इलाके में काफी सक्रिय था और चोरी और लूट की वारदात को अंजाम दे रहा था. खासकर बैंक और एटीएम के पास रेकी कर घटना को अंजाम देता था. इसको लेकर बैंक और एटीएम के पास लगे सीसीटीवी के फुटेज पर सख्ती से निगरानी की. इसके बाद नरेश को गिरफ्तार किया है.

ग्रामीण एसपी ने बताया कि नरेश का एक सहयोग भाग गया है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह गिरोह बाइक से निकलता था और वरदान को अंजाम देकर फरार हो जाता था. यह गिरोह अपने पास मोबाइल फोन तक नहीं रखता था. इससे पुलिस को इन अपराधी को गिरफ्तार करने में काफी परेशानी हो रही थी. उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार बैंकों और एटीएम के आसपास नजर रख रही थी. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी एटीएम के पास ही वारदात को अंजाम देने के लिये पहुंचा था, तभी पुलिस छापेमारी कर गिरफ्तार किया.

रांचीः रांची पुलिस ने चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह ओडिशा से आकर रांची के मांडर इलाके में सक्रिय हैं और लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी का नाम दास नरेश है, जो ओडिशा का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि नरेश का एक साथी भाग निकला है, जिसकी गिरफ्तारी शीघ्र की जायेगी.

यह भी पढ़ेंः रांची में मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, भगवान गणेश और भगवान कार्तिकेय की मूर्ति की हुई चोरी

रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि पिछले 2 से 3 महीनों से आरोपी अपने सहयोगियों के साथ चान्हो, मांडर और मैक्लुस्कीगंज इलाके में काफी सक्रिय था और चोरी और लूट की वारदात को अंजाम दे रहा था. खासकर बैंक और एटीएम के पास रेकी कर घटना को अंजाम देता था. इसको लेकर बैंक और एटीएम के पास लगे सीसीटीवी के फुटेज पर सख्ती से निगरानी की. इसके बाद नरेश को गिरफ्तार किया है.

ग्रामीण एसपी ने बताया कि नरेश का एक सहयोग भाग गया है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह गिरोह बाइक से निकलता था और वरदान को अंजाम देकर फरार हो जाता था. यह गिरोह अपने पास मोबाइल फोन तक नहीं रखता था. इससे पुलिस को इन अपराधी को गिरफ्तार करने में काफी परेशानी हो रही थी. उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार बैंकों और एटीएम के आसपास नजर रख रही थी. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी एटीएम के पास ही वारदात को अंजाम देने के लिये पहुंचा था, तभी पुलिस छापेमारी कर गिरफ्तार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.