रांची: ओएलएक्स पर बाइक बेचने का विज्ञापन डालने के बाद उसे खरीदने एक फर्जी सीबीआई अधिकारी पहुंच गया. इस फर्जी सीबीआई अधिकारी को जगन्नाथपुर थाने की पुलिस ने दबोच लिया है. वहीं, जेल चौक स्थित पुराने जेल परिसर से लोवर बाजार पुलिस ने शुक्रवार को एक शव बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया. पुलिस का कहना है कि शव की पहचान नहीं हो पाई है.
जानकारी के अनुसार, जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर चार निवासी नीरज कुमार ने अपनी बाइक बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन डाला था, जिसे खरीदने के लिए अभिलाष बनर्जी नाम के व्यक्ति ने संपर्क किया. अभिलाष बनर्जी फोन पर बातचीत के बाद इस बाइक को खरीदने पहुंचा, जहां अभिलाष बनर्जी खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर नीरज को धमकाने लगा, जिसके बाद नीरज ने पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने फर्जी सीबीआई अधिकारी को धर दबोचा.
अपहरण का आरोपी गिरफ्तार
रांची के जगन्नाथपुर इलाके से नाबालिग के अपहरण के मामले में उपेंद्र यादव नाम का शख्स गिरफ्तार किया गया है. नबालिग को अपहरण के बाद लटमा रोड स्थित एक घर मे रखा गया था. कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस की टीम ने नाबालिग छात्रा को बरामद किया है. जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि नाबालिग छात्रा का गुरुवार की रात अपहरण कर लिया गया था. परिजनों के द्वारा जब थाने में मामले की जानकारी दी गई तब कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करते हुए छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया है.
ये भी पढे़ं: चाईबासा: नक्सली के नाम पर रिटायर्ड टीचर से मांगी 15 लाख की लेवी, 5 बदमाश गिरफ्तार
ओल्ड जेल परिसर से शव बरमाद
जेल चौक स्थित पुराने जेल परिसर से लोवर बाजार पुलिस ने शुक्रवार को एक शव बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया. पुलिस का कहना है कि शव की पहचान नहीं हो पाई है. घटनास्थल पर आसपास के लोगों को बुलाकर शव की पहचान कराने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई पहचान नहीं पाया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. पुलिस जेल चौक के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि मृतक नाई का काम करता था. पुलिस ने कई सैलून संचालक से भी पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई.