रांची: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर पूरा विश्व झेल रहा है, भारत में भी या वायरस धीरे-धीरे पांव पसार रहा है और इसी महामारी के संकट के मद्देनजर देशभर में लॉकडाउन किया गया है. इस संकट की घड़ी में भगवान की ओर उम्मीद भरी निगाहों से ताक रहे हैं क्योंकि 14 अप्रैल तक देशभर में लॉकडाउन किया गया है. इसका असर सबसे ज्यादा गरीब तबके के लोग झेल रहे हैं, यहां तक कि मवेशियों को भी चारा और पानी के लिए भटकना पड़ रहा है.
पुलिस कर रही मवेशियों के लिए चारा और पानी की व्यवस्था
दरअसल, लॉकडाउन के दौरान मनुष्य के आहार के साथ-साथ अब रांची पुलिस पशुओं के लिए भी चारा की व्यवस्था कर रही है. जिसकी शुरुआत शनिवार को डोरंडा थाने इलाके से की गई. जहां टैंपू और मालवाहक गाड़ियों पर जिला बल के जवान मवेशियों का चारा लेकर पिछले कई दिनों से लावारिस मवेशियों को घूम-घूमकर चिन्हित कर उनके चारे का प्रबंध कर रहे हैं. इतना ही नहीं चारा के साथ-साथ पानी की भी व्यवस्था की जा रही है.
ये भी पढ़ें- खेल गांव में लगाए गए सैकड़ों बेड, विपरीत परिस्थितियों में मरीजों को किया जाएगा कोरोनटाइन
रांची पुलिस की हो रही सराहना
रांची पुलिस के इस काम की सभी सराहना भी कर रहे हैं, उनका कहना है जब मानवता खतरे में हैं ऐसे समय में बेजुबान जानवरों का ख्याल रखना वाकई में वास्तविक सेवा भाव को दर्शाता है.