ETV Bharat / city

Independence Day: रांची पुलिस अलर्ट, शहर में चेकिंग अभियान-होटलों की ली जा रही तलाशी

स्वतंत्रता दिवस को लेकर रांची पुलिस अलर्ट हो गई है. इसको लेकर पुलिस की ओर से शहर में चेकिंग अभियान चलाया गया. इसके अलावा राजधानी के होटलों की तलाशी ली जा रही है.

ranchi-police-alert-regarding-independence-day
रांची पुलिस
author img

By

Published : Aug 13, 2021, 10:33 PM IST

रांचीः स्वतंत्रता दिवस को लेकर रांची पुलिस सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए हैं. जिला से सभी थाना और ओपी को अलर्ट कर दिया गया है. मोरहाबादी मैदान स्थित झंडोत्तोलन समारोह स्थल की तैयारी भी पूरी कर ली गई है.

इसे भी पढ़ें- 75वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर मोरहाबादी मैदान में फुल ड्रेस रिहर्सल, डीसी और एसएसपी ने किया मुआयना

पूरे झारखंड में स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता तैयारी की जा रही है. सुरक्षा के मद्देनजर रांची स्थित समारोह स्थल समेत जिलाभर में दो हजार अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है. इस संबंध में एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने आदेश जारी किया है.

Ranchi Police Alert regarding Independence Day
शहर में चेकिंग अभियान
आदेश जारी एसएसपी ने पुलिस मुख्यालय के निर्देशन के आलोक में सभी थाना और ओपी को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहने के साथ-साथ चुस्त-दुरुस्त रहकर गश्त करने का आदेश दिया है. एसएसपी ने जारी निर्देश में कहा है कि खुफिया सूचनाओं पर नजर रखें और सुरक्षात्मक प्रबंध करें. अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवस्थित पुलिस पोस्ट, पिकेट, अर्द्ध सैनिक बलों और गृह रक्षकों के कैंप की सुरक्षा कड़ी करने का निर्देश दिया गया है, जिससे उग्रवादी अपने मंसूबों में कामयाब ना होने पाएं. सभी डीएसपी-एसडीपीओ को यह निर्देश दिया गया है कि वो अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस गश्त और सुरक्षात्मक उपायों की समीक्षा करें, जो खामियां सामने आए उसे दूर करें.होटलों में ली जा रही है तलाशीएसएसपी के आदेश पर रांची के सभी थानेदार अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले सभी होटलों की तलाशी ले रहे हैं. यह अभियान 13 तारीख से जारी है, जो 14 अगस्त की देर रात तक जारी रहेगा.


ड्रोन से होगी निगरानी
समारोह स्थल और पूरे शहर का निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी. एसएसपी ने बताया कि रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया है. थानेदारों को निर्देश दिया गया है कि वह गश्ती के दौरान संदिग्ध व्यक्ति को तुरंत हिरासत में लें. उन्होंने बताया कि समारोह स्थल में किसी भी व्यक्ति को ड्रोन कैमरा उड़ाने की इजाजत नहीं दी जाएगी.


उंची इमारतों पर फोर्स रहेंगे तैनात
स्वतंत्रता दिवस को लेकर उंची इमारतों में भी फोर्स की तैनाती की गई है. इसके तहत एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, समारोह स्थल के आसपास में बने भवन में फोर्स तैनात रहेंगे, ताकि वो निगरानी कर सकें.

इसे भी पढ़ें- ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर, 11 बटालियन लेंगी परेड में हिस्सा


एसएसपी खुद कर रहे सुरक्षा की मॉनिटरिंग
रांची एसएसपी सुरेद्र झा स्वयं पूरी सुरक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सुरक्षा को लेकर से एसएसपी ने डीएसपी और इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारी को कई दिशा-निर्देश भी दिए हैं. 14 अगस्त को शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया जाएगा. एसएसपी से सुरेंद्र झा ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है.


शहरी क्षेत्रों में जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं
रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र झा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर हर जगह खास प्रयास किया जा रहा है. शहरी क्षेत्रों में जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. साथ ही रांची के ग्रामीण इलाके जहां नक्सलियों का मूवमेंट है, वहां लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

रांचीः स्वतंत्रता दिवस को लेकर रांची पुलिस सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए हैं. जिला से सभी थाना और ओपी को अलर्ट कर दिया गया है. मोरहाबादी मैदान स्थित झंडोत्तोलन समारोह स्थल की तैयारी भी पूरी कर ली गई है.

इसे भी पढ़ें- 75वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर मोरहाबादी मैदान में फुल ड्रेस रिहर्सल, डीसी और एसएसपी ने किया मुआयना

पूरे झारखंड में स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता तैयारी की जा रही है. सुरक्षा के मद्देनजर रांची स्थित समारोह स्थल समेत जिलाभर में दो हजार अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है. इस संबंध में एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने आदेश जारी किया है.

Ranchi Police Alert regarding Independence Day
शहर में चेकिंग अभियान
आदेश जारी एसएसपी ने पुलिस मुख्यालय के निर्देशन के आलोक में सभी थाना और ओपी को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहने के साथ-साथ चुस्त-दुरुस्त रहकर गश्त करने का आदेश दिया है. एसएसपी ने जारी निर्देश में कहा है कि खुफिया सूचनाओं पर नजर रखें और सुरक्षात्मक प्रबंध करें. अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवस्थित पुलिस पोस्ट, पिकेट, अर्द्ध सैनिक बलों और गृह रक्षकों के कैंप की सुरक्षा कड़ी करने का निर्देश दिया गया है, जिससे उग्रवादी अपने मंसूबों में कामयाब ना होने पाएं. सभी डीएसपी-एसडीपीओ को यह निर्देश दिया गया है कि वो अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस गश्त और सुरक्षात्मक उपायों की समीक्षा करें, जो खामियां सामने आए उसे दूर करें.होटलों में ली जा रही है तलाशीएसएसपी के आदेश पर रांची के सभी थानेदार अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले सभी होटलों की तलाशी ले रहे हैं. यह अभियान 13 तारीख से जारी है, जो 14 अगस्त की देर रात तक जारी रहेगा.


ड्रोन से होगी निगरानी
समारोह स्थल और पूरे शहर का निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी. एसएसपी ने बताया कि रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया है. थानेदारों को निर्देश दिया गया है कि वह गश्ती के दौरान संदिग्ध व्यक्ति को तुरंत हिरासत में लें. उन्होंने बताया कि समारोह स्थल में किसी भी व्यक्ति को ड्रोन कैमरा उड़ाने की इजाजत नहीं दी जाएगी.


उंची इमारतों पर फोर्स रहेंगे तैनात
स्वतंत्रता दिवस को लेकर उंची इमारतों में भी फोर्स की तैनाती की गई है. इसके तहत एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, समारोह स्थल के आसपास में बने भवन में फोर्स तैनात रहेंगे, ताकि वो निगरानी कर सकें.

इसे भी पढ़ें- ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर, 11 बटालियन लेंगी परेड में हिस्सा


एसएसपी खुद कर रहे सुरक्षा की मॉनिटरिंग
रांची एसएसपी सुरेद्र झा स्वयं पूरी सुरक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सुरक्षा को लेकर से एसएसपी ने डीएसपी और इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारी को कई दिशा-निर्देश भी दिए हैं. 14 अगस्त को शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया जाएगा. एसएसपी से सुरेंद्र झा ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है.


शहरी क्षेत्रों में जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं
रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र झा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर हर जगह खास प्रयास किया जा रहा है. शहरी क्षेत्रों में जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. साथ ही रांची के ग्रामीण इलाके जहां नक्सलियों का मूवमेंट है, वहां लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.