रांची: सरहुल के मौके पर सोमवार को रांची के विभिन्न इलाकों से जुलूस निकाला जाएगा. जुलूस में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहेगा. सुरक्षा के मद्देनजर रांची जिले में करीब दो हजार पुलिस बल की तैनाती की गई है.
बता दें कि सुरक्षा के लिए जिला पुलिस बल, रैफ, सैफ को शामिल किया गया है. जुलूस के मार्गों पर बैरिकेडिंग के साथ अतिरिक्त सीसीटीवी भी लगाए गए हैं. पुलिस-प्रशासन के वरीय अधिकारी संवेदनशील जगहों पर खुद नजर बनाये रहेंगे. इसके अलावा शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी.
अलबर्ट एक्का चौक पर विशेष नजर
एसएसपी अनीश गुप्ता ने शहीद चौक और अलबर्ट एक्का चौक पर विशेष चौकसी रखने का निर्देश दिया है. जुलूस के दौरान चुनाव आचार संहिता का उलंघन करने वालों पर भी कार्रवाई होगी. डीएसपी और थानेदारों को सुबह से ही सरना स्थल और जुलूस के मार्गों पर गश्त लगाने का निर्देश दिया गया है. जुलूस में उपद्रव मचाने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा.
पांच मिनी कंट्रोल रूम बनाए गए
सरहुल की शोभा यात्रा पर निगरानी रखने के लिए रांची पुलिस की ओर से पांच जगहों पर कंट्रोल रूम बनाया गया है. रांची, कांके, बेड़ो, नामकुम और एक अन्य शामिल हैं, कंट्रोल रूम में पुलिस की तैनाती भी की गई है.
शक्ति कमांडो भी रहेगी तैनात
सरहुल की शोभा यात्रा में महिलाओं और बच्चों की भीड़ अधिक होती है. रांची पुलिस की ओर से महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए शक्ति कमांडो की प्रतिनियुक्ति की गई है. अलबर्ट एक्का चौक और सिरमटोली चौक पर महिला पुलिस बल की तैनाती की गई.