रांची: एनआरसी और सीएए के विरोध में शुक्रवार को बरियातू पहाड़ के पास से राजभवन तक पैदल मार्च निकलने की सोशल मीडिया पर सूचना वायरल होने के बाद रांची पुलिस अलर्ट हो गई है. प्रोटेस्ट की आशंका के मद्देनजर रांची के मेन रोड सहित पूरे जिले में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.
जुमे की नमाज को लेकर सतर्कता
देशभर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर उठ रहे बवाल को रोकने के लिए रांची पुलिस विधि-व्यवस्था बनाए रखने के सख्त इंतजाम किए हैं. एसएसपी अनीश गुप्ता ने सभी पुलिस अधिकारियों को संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही शहर के सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों की विशेष निगरानी की जा रही है. राजधानी में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. प्रमुख चौक-चौराहों से लेकर संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. राजधानी के 17 थाना क्षेत्र में पहले से ही 340 क्यूआरटी जवानों की अतिरिक्त तैनाती है. वहीं सभी इलाके में पुलिस गश्त भी बढ़ा दी गई है. जुमे की नमाज को देखते हुए भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुर पुलिस की कारस्तानी, नाबालिग चोर के साथ फोटो खिंचवा दिया डिटेल
सभी थाना क्षेत्र में तैनात हैं अतिरिक्त जवान
पिछले दिनों ही रांची में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है. तैनात पुलिसकर्मियों और इलाके के थानेदारों को एक बार फिर अलर्ट किया गया है. लोअर बाजार और चुटिया थाना में 18-18 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है. जबकि कोतवाली, डेलीमार्केट, हिंदपीढ़ी, सुखदेवनगर, सदर, बरियातू, अरगोड़ा, जगरनाथपुर, डोरंडा, पिठोरिया, कांके, रातू, नगड़ी, ओरमांझी, सिकीदरी में हर थाने में 19 जवानों की तैनाती की गई है.
रांची पुलिस सतर्क
वहीं, सीसीआर में 19 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है. रांची के सदर डीएसपी दीपक पांडेय ने बताया कि बरियातू से किसी तरह का पैदल मार्च निकालने की कोई आधिकारिक सूचना नहीं है. हालांकि निगरानी रखी जा रही है. दरअसल, राजधानी रांची में सोशल मीडिया पर लगातार यह खबरें फैलाई जा रही हैं कि शुक्रवार को नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में एक बड़ा जुलूस सड़कों पर निकल रहा है और इसके लिए बकायदा लोगों को उकसाया भी जा रहा है, इसे देखते हुए रांची पुलिस बेहद सतर्क है.
ये भी पढ़ें- बच्चे के अपहरण के आरोपी दंपति मुगलसराय से गिरफ्तार, सुखदेव नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर भी पुलिस कर रही है निगरानी
पुलिस सोशल मीडिया पर भी निगरानी कर रही है. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित किया जा रहा है. एसएसपी अनीश गुप्ता ने चेतावनी दी है कि अगर कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट डालेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे किसी अफवाह पर विश्वास न करें.