रांची: रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस अब रांची-टोरी-चौपन होकर दिल्ली जाएगी. संभावना है कि इसकी घोषणा दुर्गा पूजा से पहले कर दी जाएगी. इस संबंध में एक बार फिर रांची के सांसद संजय सेठ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर ट्रेन के परिचालन को अविलंब घोषणा करने का आग्रह किया है.
बीजेपी सांसद संजय सेठ ने बताया कि मंत्री ने इस मामले आश्वासन दिया है कि दुर्गा पूजा के पहले इस दिशा में प्रयास करेंगे. उन्होंने मंत्री से मांग किया है कि ट्रेन का परिचालन शुरू होने पर लोहरदगा स्टेशन पर भी इसका ठहराव किया जाए. वहीं, ट्रेन की सेवा शुरू होने से राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली स्टेशन पर दो घंटे पहले पहुंचेगी. इसकी सेवा शुरू होने से लोहरदगा स्टेशन पर भी ट्रेन का ठहराव हो सकता है, जिससे लोहरदगा और गुमला के यात्रियों को सहूलियत होगी. अब तक राजधानी एक्सप्रेस से सफर के लिए दूसरे स्टेशन पर यात्रियों को जाना पड़ता था.
ये भी पढ़ें: रांची-लोहरदगा-टोरी लाइन पर जल्द दौड़ेगी राजधानी एक्सप्रेस! सांसद ने रेल मंत्री के सामने रखी मांग
वहीं, टाटा-बरकाकाना ट्रेन का परिचालन जनहित अविलंब शुरू करने की मांग पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि इस मामल में जल्द कार्रवाई की जाएगी. वहीं, सांसद संजय सेठ ने चांडिल स्टेशन पर ठहराव करने की मांग की है. रांची रेल मंडल के अंतर्गत पिस्का स्टेशन को विकसित और सौंदर्यीकरण किए जाने को भी लेकर रखा गया.
इसके अलावा रांची रेल मंडल की ओर से दुर्गा पूजा और विभिन्न पर्व त्योहारों के मद्देनजर कई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को लेकर हरी झंडी दी गई है. आईआरसीटीसी और रेल मंडल के आधिकारिक वेबसाइट पर तमाम ट्रेनों की जानकारी भी दी गई है. इसके अलावा रेलवे स्टेशनो पर यात्रियों को इन ट्रेनों के संबंध में जानकारी दी जा रही है.