रांची: राजधानी के लोगों को अब दिल्ली जाने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. रांची स्टेशन से गुरुवार को रांची से दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 02453 रांची न्यू दिल्ली राजधानी ( Ranchi New Delhi Rajdhani Expres) अब लोहरदगा टोरी लाइन होकर दिल्ली जाएगी. टोरी-लोहरदगा लाइन की रूट होने की वजह से यात्रियों को 3 से 4 घंटे समय की बचत होगा. जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी.
ट्रेन को फ्लैग ऑफ करने पहुंचे सांसद संजय सेठ ने कहा कि दीपावली के मौके पर झारखंड को कई तोहफे मिले हैं. जिसमें से एक राजधानी ट्रेन का लोहरदगा-टोरी रूट होना भी शामिल है. उन्होंने कहा कि रेलवे मंत्रालय से जल्दी बात करके इस ट्रेन का लोहरदगा में भी एक पड़ाव किया जाएगा ताकि लोगों को रांची से ट्रेन पकड़ने की जरूरत ना पड़े. संजय सेठ ने कहा कि रांची से चोपन के लिए भी रांची स्टेशन से ट्रेन की शुरुआत की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Indian Railways: 11 नवंबर से लोहरदगा-टोरी लाइन पर चलेगी रांची न्यू दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, मिली हरी झंडी
रांची से दिल्ली जाने के लिए राजधानी एक्सप्रेस अब मुरी-बरकाकाना नहीं जाएगी. ट्रेन लोहरदगा के रास्ते टोरी जाने से 110 किमी की दूरी कम हो जाएगी और इससे कम से कम तीन घंटे की बचत होगी. रांची स्टेशन पर हुए कार्यक्रम में सांसद संजय सेठ सांसद दीपक प्रकाश पूर्व मंत्री और विधायक सीपी सिंह सहित रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
बड़काकाना होकर रांची से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी ट्रेन अब नए रूट से जाएगी. इस रूट पर इस ट्रेन को चलाने को लेकर रांची के सांसद संजय सेठ लगातार प्रयासरत थे. रेल मंत्री से बार-बार वह इस रूट पर राजधानी ट्रेन को सुचारू चलाने को लेकर प्रयास कर रहे थे. वहीं कई बार मुलाकात कर उनसे आग्रह भी किया था. रांची रेल मंडल की चिर परिचित इस मांग को रेल मंत्रालय की ओर से पूरा किया गया है.
राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन अब लोहरदगा होते हुए दिल्ली तक जाएगी. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने जब रांची लोहरदगा रेल खंड का शिलान्यास किया था, तो उस दौरान उन्होंने कहा था कि यह लाइन भविष्य का आर्थिक लाइन बनेगी. राजधानी ट्रेन के चलने के साथ ही इस लाइन के बनने का सपना अब पूरा हो गया है. कानपुर, प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, गढ़वा रोड, डाल्टनगंज कमर्शियल स्टॉपेज होगा. यह रांची से लोहरदगा टोरी होते हुए न्यू दिल्ली तक पहुंचेगी.