रांची: राजधानी में नगर निगम ने खुद डोर टू डोर कचरा उठाव का काम संभाल लिया है. निगम का दावा है कि डोर टू डोर कचरा उठाव के तमाम उपकरण और मैन पावर मौजूद हैं. लिहाजा शहर की साफ सफाई के लिए निगम सक्षम है. बावजूद इसके शहर में गंदगी का अंबार है. इससे शहरवासियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें: रांची नगर निगम ने कचड़ा उठाने वाली सीडीसी कंपनी को किया टर्मिनेट, कर्मचारी हुए बेरोजगार
कचरा उठाव के लिए रांची नगर निगम सक्षम: राजधानी में 16 महीने से डोर टू डोर कचरा उठाव का काम सीडीसी कंपनी संभाल रही था. निगम की शर्तों का पालन नहीं करने और अनियमितता बरतने को लेकर रांची नगर निगम ने सीडीसी कंपनी को टर्मिनेट करते हुए ब्लैक लिस्ट कर दिया है. अब खुद डोर टू डोर कचरा उठाव का काम संभाल लिया. निगम के उपनगर आयुक्त रजनीश कुमार के मुताबिक कचरा उठाव के लिए रांची नगर निगम सक्षम है. भविष्य में जरुरत पड़ेगी तो किसी कंपनी को आउटसोर्सिंग के जरिए कचरा उठाव का जिम्मा सौंपा जा सकता है.