रांची: कोरोना से मारे गए लोगों के परिजनों से शव का दाह संस्कार के लिए शवदाह गृह में पैसों की मांग की शिकायत आ रही थी. इसकी जांच का निर्देश नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने इनफोर्समेंट टीम को दिया था. जांच में पैसे मांगने की पुष्टि हुई, परिजनों से पैसे मांगने की पुष्टि के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें- मरीज को ले जाने के लिए नहीं मिला स्ट्रेचर, तो ICU वार्ड में ही घुसा दी स्कूटी, देखें VIDEO
नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने घाघरा और हरमू मुक्तिधाम में जांच की. जिसमें पाया कि हरमू मुक्तिधाम में अजय रविदास ने परिजनों से शव का अंतिम संस्कार के लिए पैसों की मांग की थी. इसके बाद आरोपी को मंगलवार को अरगोड़ा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
वहीं, घाघरा में अंतिम संस्कार के लिए आए परिजनों से इंफोर्समेंट टीम ने पूछताछ की. जिसमें उन्होंने बताया कि यहां दाह संस्कार के लिए किसी प्रकार के पैसों की मांग नहीं की जा रही है. इसके साथ ही इंफोर्समेंट टीम समय-समय पर दाह संस्कार के लिए शवदाह गृह की जांच करती रहेगी, ताकि किसी भी पीड़ित से अवैध वसूली ना की जा सके.