रांचीः अब राजधानी रांची की सड़कों के किनारे रखा डस्टबिन (Dustbin) भी लोगों को खासा आकर्षित करेगा. रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) की टीम ने रमणीक रांची के तहत डस्टबिन को भी अलग रूप रंग दिया है, जिसे रमणीक बिन का नाम दिया गया है. जिसे देख नहीं लगता कि वह कोई डस्टबिन है.
इसे भी पढ़ें- रांची मेयर ने लिया स्वच्छता का जायजाः कहा- नगर आयुक्त के भरोसे शहर की समस्या का समाधान नहीं हो सकता: मेयर आशा लकड़ा
अब सड़क किनारे दिखेगी खूबसूरत डस्टबिन
रमणीक रांची के तहत राजधानी में साफ-सफाई का अभियान लगातार चलाया जा रहा है. इसी के तहत शहर की मुख्य चौक-चौराहों पर नारियल पानी बेचने वालों की ओर से नारियल पानी पीने के बाद हरा नारियल को सड़क ही फेंक दिया जाता है. जिसकी सफाई में रांची नगर निगम के सफाई कर्मियों को काफी समय देना पड़ता है. ऐसे में नारियल पानी बेचने वाले लोगों को निगम की ओर से खूबसूरत रमणीक डस्टबिन निशुल्क मुहैया कराया गया है. जिसमें खाली हरा नारियल डाला जा सकेगा और उसे सफाई कर्मी आसानी से उठा पाएंगे.
![Ranchi Municipal Corporation provided free Ramnik bin to shopkeepers](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-ran-03-rmc-pahal-photo-jh10013_19072021192506_1907f_1626702906_1056.jpg)
नगर आयुक्त मुकेश कुमार (Municipal Commissioner Mukesh Kumar) के क्षेत्र भ्रमण के दौरान यह पाया गया था कि रांची शहर के बाजार-हाट में हरे नारियल सडकों पर फेंकने से काफी गंदगी फैलती है. इस समस्या के समाधान के लिए रमणीक बिन को तैयार किया गया और रमणीक रांची अभियान के तहत ये बिन हरे नारियल विक्रेताओं को मुफ्त में मुहैया कराया गया है.
![Ranchi Municipal Corporation provided free Ramnik bin to shopkeepers](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-ran-03-rmc-pahal-photo-jh10013_19072021192506_1907f_1626702906_89.jpg)
इसे भी पढ़ें- रुड़की : देवांश की मेहनत रंग लाई, बनाया अनोखा इलेक्ट्रॉनिक डस्टबिन
दुकानदारों को मुफ्त दिया गया रमणीक बिन
उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार (Deputy Municipal Commissioner Rajnish Kumar) और सहायक स्वास्थ चिकित्सा पदाधिकारी किरण कुमारी (Assistant Health Medical Officer Kiran Kumari) के नेतृत्व मे मोरहाबादी मैदान और कचहरी के समीप रमणीक बिन को हरे नारियल विक्रेताओं के बीच बांटा गया. साथ ही उन्हें यह निर्देशित किया गया कि पानी पीने के बाद हरे नारियलों को इसी बिन में डालना सुनिश्चित करेंगे और अपने आसपास सफाई रखेंगे.