रांची: प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तृतीय घटक के तहत पंडरा के बनहोरा में बन रहे आवासीय परियोजना में आवास आवंटन के लिए लॉटरी की जाएगी. लॉटरी के बाद चयनित लाभुकों को आवास आवंटन किया जाएगा. इसको लेकर रांची नगर निगम के उप नगर आयुक्त ने शनिवार को नोटिस जारी किया है.
ये भी पढ़ें-रांची में धरातल पर उतरा पीएम मोदी का आह्वान 'वोकल फॉर लोकल', बाजार में स्थानीय मास्क की बढ़ी डिमांड
इसके तहत पंडरा के बनहोरा में स्थित आवासीय परियोजना के लिए आर्थिक रूप से कमजोर लाभुकों को पुनर्वासित किए जाने के लिए रांची नगर निगम की ओर से एक दिसंबर को मोरहाबादी स्थित रांची विश्वविद्यालय के दीक्षांत मंडप में आवासों के आवंटन के लिए लॉटरी किया जाएगा, जिसमें 180 फ्लैटों के आवंटन की प्रक्रिया की जाएगी. लगभग एक साल बाद यह प्रक्रिया शुरू हुई है. इसको लेकर नगर निगम की ओर से छठी बार नोटिस निकाला गया है. इस लॉटरी में भाग लेने वाले लाभुकों की सूची भी नगर निगम के वेबसाइट पर जारी की गई है जिसमें उनका नाम है.
पूर्व में 180 फ्लैट के लिए 270 लोगों ने आवेदन किया था. कागजात की जांच और बैंक में पैसा जमा करने वाले 190 लाभुकों का चयन लॉटरी से किया जाएगा. वहीं, 300 वर्ग फीट के वन बीएचके फ्लैट के लिए लाभुकों को 3.50 लाख देने होंगे. हालांकि, बैंक इसके लिए लोन देगा लेकिन लॉटरी में नाम निकलने पर लाभुक को तत्काल 20 हजार रुपये जमा करने होंगे.