ETV Bharat / city

दुर्गा पूजा को लेकर रांची नगर निगम चला रहा रात्रिकालीन विशेष सफाई अभियान, सेनेटाइजेशन का भी काम

रांची नगर निगम दुर्गा पूजा को लेकर रात्रिकालीन विशेष सफाई अभियान चला रहा है. सफाई के अलावे पूजा मंडप के आसपास गाइडलाइन के अनुसार कोविड-19 से बचाव के लिए सेनेटाइजेशन का भी कार्य करवाया जा रहा है.

Night cleaning campaign in Ranchi regarding Durga Puja, news of Ranchi Municipal Corporation, cleanliness drive at night in ranchi, दुर्गा पूजा को लेकर रांची में रात में सफाई अभियान, रांची नगर निगम की खबरें, रांची में रात में सफाई अभियान
रात्रिकालीन विशेष सफाई अभियान
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 7:57 AM IST

रांची: नगर आयुक्त मुकेश कुमार की ओर से दिए गए निर्देश के बाद रांची नगर निगम के उप नगर आयुक्त शंकर यादव, कुंवर सिंह पाहन, सहायक नगर आयुक्त ज्योति कुमार सिंह, सहायक लोक स्वास्थ्य चिकत्सा पदाधिकारी डॉ किरण कुमारी दुर्गा पूजा के मद्देनजर पूजा मंडप और शहर की विशेष सफाई का सघन निरीक्षण और पर्यवेक्षण किया जा रहा है. ये अधिकारी शहर में साफ और स्वच्छ माहौल में पूजा का आयोजन संपन्न कराने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं.

सफाई व्यवस्था सुचारू

इसी क्रम में निगम में पदस्थापित नगर प्रबंधक और नगर अभियान प्रबंधक भी लगातार सफाई कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करवा रहे हैं. निगम के अधिकारी रात्रिकालीन विशेष सफाई का निष्पादन भी सुनिश्चित करवा रहे हैं. साथ ही नगर प्रबंधक और नगर अभियान प्रबंधक सफाई व्यवस्था के सुचारू निष्पादन में लगातार लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना काल में मरीजों का इलाज करते-करते डॉक्टर ने गंवाई जान, झासा ने परिवार को दिया मदद राशि

सेनेटाइजेशन का भी कार्य

अधिकारियों और कर्मचारियों को नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि रात और दिन विशेष सफाई व्यवस्था के अंतर्गत शहर को साफ और सुंदर बनाया जाए. साथ ही शहरवासियों को त्योहार मनाने के लिए एक बढ़िया माहौल मिल सके. दिन में सफाई व्यवस्था का तरीका रात में मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीनों के माध्यम से सभी मुख्य मार्गों की सफाई कराई जा रही है. साथ ही आवश्यकता अनुसार मैनुअल स्वीपिंग भी कराई जा रही है. सफाई के अलावे पूजा मंडप के आसपास गाइडलाइन के अनुसार कोविड-19 से बचाव के लिए सेनेटाइजेशन का भी कार्य करवाया जा रहा है.

रांची: नगर आयुक्त मुकेश कुमार की ओर से दिए गए निर्देश के बाद रांची नगर निगम के उप नगर आयुक्त शंकर यादव, कुंवर सिंह पाहन, सहायक नगर आयुक्त ज्योति कुमार सिंह, सहायक लोक स्वास्थ्य चिकत्सा पदाधिकारी डॉ किरण कुमारी दुर्गा पूजा के मद्देनजर पूजा मंडप और शहर की विशेष सफाई का सघन निरीक्षण और पर्यवेक्षण किया जा रहा है. ये अधिकारी शहर में साफ और स्वच्छ माहौल में पूजा का आयोजन संपन्न कराने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं.

सफाई व्यवस्था सुचारू

इसी क्रम में निगम में पदस्थापित नगर प्रबंधक और नगर अभियान प्रबंधक भी लगातार सफाई कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करवा रहे हैं. निगम के अधिकारी रात्रिकालीन विशेष सफाई का निष्पादन भी सुनिश्चित करवा रहे हैं. साथ ही नगर प्रबंधक और नगर अभियान प्रबंधक सफाई व्यवस्था के सुचारू निष्पादन में लगातार लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना काल में मरीजों का इलाज करते-करते डॉक्टर ने गंवाई जान, झासा ने परिवार को दिया मदद राशि

सेनेटाइजेशन का भी कार्य

अधिकारियों और कर्मचारियों को नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि रात और दिन विशेष सफाई व्यवस्था के अंतर्गत शहर को साफ और सुंदर बनाया जाए. साथ ही शहरवासियों को त्योहार मनाने के लिए एक बढ़िया माहौल मिल सके. दिन में सफाई व्यवस्था का तरीका रात में मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीनों के माध्यम से सभी मुख्य मार्गों की सफाई कराई जा रही है. साथ ही आवश्यकता अनुसार मैनुअल स्वीपिंग भी कराई जा रही है. सफाई के अलावे पूजा मंडप के आसपास गाइडलाइन के अनुसार कोविड-19 से बचाव के लिए सेनेटाइजेशन का भी कार्य करवाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.