रांची: रांची नगर निगम(Ranchi Municipal Corporation) के अपर नगर आयुक्त राजेश कुमार का बुधवार को हैदराबाद में इलाज के दौरान निधन हो गया. वह पिछले महीने कोरोना से संक्रमित हुए थे. जिसके बाद उन्होंने रांची में ही इलाज करवाया और कोरोना को मात दी. हालांकि इसके बाद उन्हें पोस्ट कोविड समस्याएं होने लगीं जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए हैदराबाद रेफर किया गया.
ये भी पढ़ें: सफाईकर्मियों को प्रोत्साहन राशि देने का काम शुरू, निगम ने योद्धाओं के काम को सराहा
इस वर्ष कोरोना संक्रमण काल की भयावह स्थिति की वजह से रांची नगर निगम के अपर नगर आयुक्त राजेश कुमार को अपनी जान गंवानी पड़ी. 28 अप्रैल को कोरोना से संक्रमित होने के बाद राजेश कुमार को मेडिका अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां वह कोरोना को मात देकर निगेटिव भी हो गए और वापस घर चले गए. हालांकि, पोस्ट कोविड की समस्या की वजह से उन्हें परेशानी हो रही थी. जिसके बाद परिजनों उन्हें हैदराबाद ले गए थे लेकिन पोस्ट कोविड ने आखिरकार उनकी जान ले ली.
नगर निगम में शोक की लहर
अपर नगर आयुक्त राजेश कुमार संक्रमण काल में लगातार शहर की साफ सफाई, सेनेटाइजेशन समेत निगम के अन्य कार्यों को बखूबी अंजाम दे रहे थे. वहीं, कोरोना के पीक टाइम में रांची नगर निगम के किसी पदाधिकारियों और सफाई कर्मियों की मौत ना होने पर नगर निगम में संतोष था. लेकिन अपर नगर आयुक्त राजेश कुमार की मृत्यु ने नगर निगम के पदाधिकारियों और कर्मचारियों को सकते में डाल दिया है. जिससे रांची नगर निगम में अब शोक की लहर है.