रांची: राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में गोलीकांड के बाद दुकानदार अव्यवस्थित हो गए हैं. हालांकि रांची नगर निगम और जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद दुकानदारों ने मंगलवार को विधि-विधान से भूमि पूजन कर दुकान लगाने का पहल की थी. लेकिन रांची नगर निगम की ओर से एक बार फिर उन्हें रोक दिया गया. इससे दुकानदार एक बार फिर आक्रोशित हो गए हैं.
रांची नगर निगम ने मोरहाबादी मैदान के पास फुटकर दुकानदारों के लिए जो जमीन आवंटित की थी उस पर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है. एक बार फिर रांची नगर निगम ने दुकानदारों को उस जगह पर दुकान लगाने से मना किया है. इससे पहले रांची नगर निगम की ओर से ही मैदान के दूसरी तरफ जगह दी गई थी. यह जगह सोमवार को व्यवस्थित भी किया गया था ताकि दुकानदारों को जगह आवंटित किया जा सके. रांची नगर निगम द्वारा आवंटित जगह पर दुकानदारों ने पूरे विधि विधान से भूमि पूजन भी किया. लेकिन एक बार फिर से जिला प्रशासन और नगर निगम के बीच विवाद खड़ा हो गया है.
ये भी पढ़ें: मोरहाबादी में दुकानदारों को अस्थाई जगह देने की कवायद शुरू, संतुष्ट दिखे फुटकर व्यवसायी
दुकान लगाने से फिलहाल नगर निगम ने रोका
जब दुकानदार अपनी दुकान लगा रहे थे तब नगर निगम के अपर नगर आयुक्त दल बल के साथ पहुंचे और दुकान लगाने पर रोक लगा दी. इसके बाद नगर निगम के दुकानदारों को बातचीत के लिए निगम के पदाधिकारियों ने बुलाया और वार्ता के बाद कहा कि थोड़े इंतजार के बाद आपको जगह मुहैया करा दी जाएगी. कयास लगाया जा रहा है कि वर्तमान में दुकानदारों को जो जगह दी गयी थी. वहां पर नाइट मार्केट बनाए जाने का प्रस्ताव पहले से ही है. रांची नगर निगम की ओर से आनन-फानन में जगह तो दे दी गई, लेकिन एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया जिसके बाद दुकानदारों ने बैठक आंदोलन की रणनीति तैयार की है.