ETV Bharat / city

रांची: कोविड-19 के चलते रिम्स में मरीजों की संख्या में भारी इजाफा, प्रबंधन ने आईएमए को दिया ये सुझाव

प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में इन दिनों मरीजों की संख्या दिन दूनी रात चौगुनी वृद्धि हो रही है. ऐसे में प्रबंधन को कई चुनौतियों से जूझना पड़ रहा है.

रिम्स
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 9:14 AM IST

रांची: कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा रिम्स में आपातकालीन सेवा जारी है. मरीजों की कोविड-19 की स्क्रीनिंग, इमरजेंसी, कार्डियोलॉजी, डायलिसिस सहित विभिन्न बीमारियों से ग्रसित मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.

इसको देखते हुए रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन झारखंड के अध्यक्ष को पत्र लिखकर निजी अस्पतालों में कार्यरत टेक्नीशियनों को रिम्स में प्रतिनियुक्त करने का अनुरोध किया है.

रिम्स निदेशक ने आईएमए को पत्र लिखते हुए अनुरोध किया है कि जिस निजी अस्पताल में कार्यरत ऐसे टेक्नीशियन जिनकी फिलहाल वहां जरूरत नहीं है उन्हें रिम्स में प्रतिनियुक्त कराया जाए जिससे कोरोना के मरीजों के उपचार में सहायता मिल सकेगी.

गौरतलब है कि रांची में दूसरी महिला का कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कई डायलिसिस सेंटर को जिला प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है, क्योंकि रांची में मिली दूसरी कोरोना पॉजिटिव निजी डायलिसिस सेंटर में अपना डायलिसिस कराने पहुंची थी.

यह भी पढ़ेंः बोकारोः कथित रूप से भूख से मौत के बाद मची खलबली, प्रशासन ने उठाए कई कदम

इसके बाद डायलिसिस कराने वाले मरीज अब सीधे रिम्स पहुंच रहे हैं जिस कारण मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी को देखते हुए रिम्स प्रबंधन की ओर से निदेशक डॉ डीके सिंह द्वारा आईएमए को पत्र लिखकर टेक्नीशियनों की मांग की गई है. इसके लिए टेक्नीशियनों को रिम्स प्रबंधन द्वारा उचित मानदेय का भुगतान भी किया जाएगा.

रांची: कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा रिम्स में आपातकालीन सेवा जारी है. मरीजों की कोविड-19 की स्क्रीनिंग, इमरजेंसी, कार्डियोलॉजी, डायलिसिस सहित विभिन्न बीमारियों से ग्रसित मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.

इसको देखते हुए रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन झारखंड के अध्यक्ष को पत्र लिखकर निजी अस्पतालों में कार्यरत टेक्नीशियनों को रिम्स में प्रतिनियुक्त करने का अनुरोध किया है.

रिम्स निदेशक ने आईएमए को पत्र लिखते हुए अनुरोध किया है कि जिस निजी अस्पताल में कार्यरत ऐसे टेक्नीशियन जिनकी फिलहाल वहां जरूरत नहीं है उन्हें रिम्स में प्रतिनियुक्त कराया जाए जिससे कोरोना के मरीजों के उपचार में सहायता मिल सकेगी.

गौरतलब है कि रांची में दूसरी महिला का कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कई डायलिसिस सेंटर को जिला प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है, क्योंकि रांची में मिली दूसरी कोरोना पॉजिटिव निजी डायलिसिस सेंटर में अपना डायलिसिस कराने पहुंची थी.

यह भी पढ़ेंः बोकारोः कथित रूप से भूख से मौत के बाद मची खलबली, प्रशासन ने उठाए कई कदम

इसके बाद डायलिसिस कराने वाले मरीज अब सीधे रिम्स पहुंच रहे हैं जिस कारण मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी को देखते हुए रिम्स प्रबंधन की ओर से निदेशक डॉ डीके सिंह द्वारा आईएमए को पत्र लिखकर टेक्नीशियनों की मांग की गई है. इसके लिए टेक्नीशियनों को रिम्स प्रबंधन द्वारा उचित मानदेय का भुगतान भी किया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.