ETV Bharat / city

रांची डबल मर्डर केस: पुलिस की प्रेम प्रसंग की थ्योरी पर उठे सवाल, जानिए कैसे उलझ गया कत्ल का ये मामला - Pandara OP

रांची में श्वेता हत्याकांड की गुत्थी उलझती जा रही है. जांच के दौरान केस में रातू के रहने वाले एक संदिग्ध युवक की इंट्री से पुलिस की प्रेम प्रसंग की थ्योरी गलत साबित होती दिख रही है. पुलिस संदिग्ध युवक के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ranchi double murder case l
रांची में डबल मर्डर
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 8:22 AM IST

रांची: पंडरा ओपी क्षेत्र के जनक नगर में दोहरे हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस जितना सुलझाने की कोशिश कर रही है वो उतना ही उलझता जा रहा है. पुलिस की अब तक की प्रेम प्रंसग की थ्योरी केस में एक संदिग्ध लड़के की इंट्री के साथ गलत साबित होने लगी है. अब पुलिस की जांच रातू के रहने वाले एक संदिग्ध के इर्द गिर्द घूमती दिखाई दे रही है. पुलिस अब उस संदिग्ध के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें:- रांची में प्रेम प्रसंग में डबल मर्डर, हथौड़े से मारकर भाई और बहन की हत्या

कौन है वो संदिग्ध, मर्डर से क्या है कनेक्शन: मिली जानकारी के अनुसार रातू इलाके का रहने वाला ये लड़का कभी स्कूल में श्वेता के साथ पढ़ा करता था उसके बाद उसके परिजनों ने उसका नामांकन रांची से बाहर किसी स्कूल में करवा दिया था. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि इस लड़के और श्वेता के बीच अक्सर बातचीत हुआ करता था. फिलहाल संदिग्ध लड़का रांची से गायब है उसके माता-पिता को भी जानकारी नहीं है कि वह इस समय कहां है.टेक्निकल सेल के जरिए जांच में इस लड़के का नाम इस हत्याकांड में उछला है.

पिता को पुलिस ने उठाया: दोहरे हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस की टीम को जैसे ही इस मामले में किसी लड़के के संदिग्ध होने की सूचना मिली आनन-फानन में रांची के रातू इलाके में रहने वाले उसके पिता को उठा लिया गया. शनिवार की देर रात से ही संदिग्ध लड़के के पिता से पूछताछ की जा रही है. लेकिन उसके पिता को ये जानकारी नहीं है कि इस वक्त उसका बेटा कहां है.

मां को भी नहीं मालूम बेटे का पता: पंडरा ओपी में मौजूद उस संदिग्ध लड़के के मां को भी अपने बेटे के बारे में पता नहीं है. उसकी मां ने बताया कि उनका बेटा पहले श्वेता के साथ पढ़ा करता था, लेकिन बाद में उसका नामांकन झारखंड के एक प्रसिद्ध आवासीय स्कूल में करवा दिया गया था.लेकिन कोविड-19 संक्रमण की वजह से वह रांची लौट आया था जहां उसकी मुलाकात श्वेता से हुई थी. उसकी मां की बातें बेहद चौंकाने वाली थी. उसकी मां के अनुसार उनका बेटा दो महीने से घर नहीं लौटा है. जब उसका मन करता है तब वह घर आता है. संदिग्ध युवक के मां की बातें पुलिस को परेशान कर रही है. बहरहाल पुलिस उस लड़के की तलाश में जुटी है ताकि श्वेता हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाया जा सके.

रांची: पंडरा ओपी क्षेत्र के जनक नगर में दोहरे हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस जितना सुलझाने की कोशिश कर रही है वो उतना ही उलझता जा रहा है. पुलिस की अब तक की प्रेम प्रंसग की थ्योरी केस में एक संदिग्ध लड़के की इंट्री के साथ गलत साबित होने लगी है. अब पुलिस की जांच रातू के रहने वाले एक संदिग्ध के इर्द गिर्द घूमती दिखाई दे रही है. पुलिस अब उस संदिग्ध के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें:- रांची में प्रेम प्रसंग में डबल मर्डर, हथौड़े से मारकर भाई और बहन की हत्या

कौन है वो संदिग्ध, मर्डर से क्या है कनेक्शन: मिली जानकारी के अनुसार रातू इलाके का रहने वाला ये लड़का कभी स्कूल में श्वेता के साथ पढ़ा करता था उसके बाद उसके परिजनों ने उसका नामांकन रांची से बाहर किसी स्कूल में करवा दिया था. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि इस लड़के और श्वेता के बीच अक्सर बातचीत हुआ करता था. फिलहाल संदिग्ध लड़का रांची से गायब है उसके माता-पिता को भी जानकारी नहीं है कि वह इस समय कहां है.टेक्निकल सेल के जरिए जांच में इस लड़के का नाम इस हत्याकांड में उछला है.

पिता को पुलिस ने उठाया: दोहरे हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस की टीम को जैसे ही इस मामले में किसी लड़के के संदिग्ध होने की सूचना मिली आनन-फानन में रांची के रातू इलाके में रहने वाले उसके पिता को उठा लिया गया. शनिवार की देर रात से ही संदिग्ध लड़के के पिता से पूछताछ की जा रही है. लेकिन उसके पिता को ये जानकारी नहीं है कि इस वक्त उसका बेटा कहां है.

मां को भी नहीं मालूम बेटे का पता: पंडरा ओपी में मौजूद उस संदिग्ध लड़के के मां को भी अपने बेटे के बारे में पता नहीं है. उसकी मां ने बताया कि उनका बेटा पहले श्वेता के साथ पढ़ा करता था, लेकिन बाद में उसका नामांकन झारखंड के एक प्रसिद्ध आवासीय स्कूल में करवा दिया गया था.लेकिन कोविड-19 संक्रमण की वजह से वह रांची लौट आया था जहां उसकी मुलाकात श्वेता से हुई थी. उसकी मां की बातें बेहद चौंकाने वाली थी. उसकी मां के अनुसार उनका बेटा दो महीने से घर नहीं लौटा है. जब उसका मन करता है तब वह घर आता है. संदिग्ध युवक के मां की बातें पुलिस को परेशान कर रही है. बहरहाल पुलिस उस लड़के की तलाश में जुटी है ताकि श्वेता हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.