ETV Bharat / city

रांची वासियों से डीसी की अपील, कोरोना को मात देने वाले प्लाज्मा डोनेशन में आएं आगे - corona in ranchi

प्लाज्मा डोनेशन को लेकर रांची उपायुक्त छवि रंजन ने सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू समीरा एस और रिम्स के ब्लड बैंक में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट्स और विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के साथ बैठक की. उपायुक्त ने रांचीवासियों से एक बार फिर से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना योद्धा जो संक्रमण को मात दे चुके हैं और जिन्हें ठीक हुए 14 दिन से ज्यादा हो चुके हैं, वो प्लाज्मा डोनेशन के लिए आगे आएं. ताकि अन्य संक्रमित लोगों की जान बचाई जा सके.

Deputy Commissioner has appealed more people to donate plasma in ranchi
रांची वासियों से डीसी की अपील
author img

By

Published : May 3, 2021, 6:41 PM IST

रांची: प्लाज्मा डोनेशन को लेकर जिला उपायुक्त छवि रंजन ने सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू समीरा एस और रिम्स के ब्लड बैंक में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट्स और विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के साथ बैठक की. इस दौरान उपायुक्त ने रिम्स के ब्लड बैंक में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को प्लाज्मा डोनेशन और रिसीव करने के कार्य का सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें- कोरोना का कहर: धनबाद में 11 लोगों की मौत, अंतिम संस्कार के लिए लगी कतार

उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति प्लाज्मा दान करने आते हैं, उनका और जिनको भी प्लाज्मा दिया जाता है उनसे संबंधित आवश्यक जानकारी को रजिस्टर में नोट करें. प्लाज्मा थेरेपी का सही उपयोग चिकित्सकों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर करने का निर्देश दिया.

जनभागीदारी से जीतेंगे कोरोना की जंग

उपायुक्त ने कहा की वैश्विक महामारी कोरोना का मुकाबला करने के लिए जनभागीदारी भी आवश्यक है. कई स्वयंसेवी संगठन स्वास्थ्य के क्षेत्र में पूर्व से ही बेहतर कार्य कर रहे हैं. इस आपदा की घड़ी में भी उनका योगदान अपेक्षित है. प्लाजमा डोनेशन के कार्य में लगे विभिन्न गैर सरकारी संगठनों को भी उपायुक्त की ओर से बैठक के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

प्लाज्मा डोनेशन में आगे आएं रांचीवासी
उपायुक्त छवि रंजन ने रांचीवासियों से एक बार फिर से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना योद्धा जो संक्रमण को मात दे चुके हैं और जिन्हें ठीक हुए 14 दिन से ज्यादा हो चुके हैं, वो प्लाज्मा डोनेशन के लिए आगे आएं, ताकि अन्य संक्रमित लोगों की जान बचाई जा सके.

रांची: प्लाज्मा डोनेशन को लेकर जिला उपायुक्त छवि रंजन ने सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू समीरा एस और रिम्स के ब्लड बैंक में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट्स और विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के साथ बैठक की. इस दौरान उपायुक्त ने रिम्स के ब्लड बैंक में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को प्लाज्मा डोनेशन और रिसीव करने के कार्य का सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें- कोरोना का कहर: धनबाद में 11 लोगों की मौत, अंतिम संस्कार के लिए लगी कतार

उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति प्लाज्मा दान करने आते हैं, उनका और जिनको भी प्लाज्मा दिया जाता है उनसे संबंधित आवश्यक जानकारी को रजिस्टर में नोट करें. प्लाज्मा थेरेपी का सही उपयोग चिकित्सकों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर करने का निर्देश दिया.

जनभागीदारी से जीतेंगे कोरोना की जंग

उपायुक्त ने कहा की वैश्विक महामारी कोरोना का मुकाबला करने के लिए जनभागीदारी भी आवश्यक है. कई स्वयंसेवी संगठन स्वास्थ्य के क्षेत्र में पूर्व से ही बेहतर कार्य कर रहे हैं. इस आपदा की घड़ी में भी उनका योगदान अपेक्षित है. प्लाजमा डोनेशन के कार्य में लगे विभिन्न गैर सरकारी संगठनों को भी उपायुक्त की ओर से बैठक के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

प्लाज्मा डोनेशन में आगे आएं रांचीवासी
उपायुक्त छवि रंजन ने रांचीवासियों से एक बार फिर से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना योद्धा जो संक्रमण को मात दे चुके हैं और जिन्हें ठीक हुए 14 दिन से ज्यादा हो चुके हैं, वो प्लाज्मा डोनेशन के लिए आगे आएं, ताकि अन्य संक्रमित लोगों की जान बचाई जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.