रांचीः रांची के सदर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग ने घर के बगल में रहने वाली एक दस वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था. घटना के बाद पीड़िता के परिजनों ने आरोपी की जमकर पिटाई की थी, जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया है. बुधवार को पुलिस नाबालिग का कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराएगी. मामले में न्यायायुक्त-सह-डालसा अध्यक्ष नवनीत कुमार ने संज्ञान लिया और जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची के सचिव को दुष्कर्म की पीड़िता को हर संभवमदद पहुंचाने के लिए निर्देश दिया है. इस निर्देश के आलोक में डालसा सचिव ने अविलंब एक टीम गठित कर पीड़िता के घर बरियातू फाईरिंग रेंज भेजा और पीड़िता को हर संभव मदद पहुंचाने को कहा.
बता दें कि उस टीम में पीएलवी रिमझिम लोहरा और स्नेहलता दुबे ने जाकर पीड़िता से मुलाकात कर पीड़िता का हाल जाना और पीड़िता को विधिक सहायता की जानकारी दी. पीड़िता दस वर्ष की है. पीड़िता के माता-पिता की आर्थिक स्थित अच्छी नहीं है. पिता चाइनिज फूड का ठेला लगाते हैं और उन पर और दो बेटियों की भी जिम्मेवारी है और न्यायालय में चल रहे मुकदमे को आगे बढ़ाने के लिए आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. वहीं डालसा की टीम ने पीड़िता से निशुल्क विधिक सहायता और मुआवजा के संबंध में आवेदन प्राप्त किया और डालसा कार्यालय में जमा किया है. डालसा सचिव के द्वारा पीड़िता को निशुल्क विधिक सहायता प्रदान कर दी गयी है और पीड़िता को झारखंड पीड़ित मुआवजा अधिनियम के अंतर्गत मुआवजा देने हेतु प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गयी है. डालसा की टीम के द्वारा पीड़िता को हर संभव विधिक एवं चिकित्सीय सहायता प्रदान की जायेगी. बता दें कि 8 जून 2020 को दो व्यक्तियों के द्वारा पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया गया था. दोनों अभियुक्त अभी जेल में बंद हैं.
ये भी पढ़ें- मंत्रालयों तक पहुंचा कोरोना वायरस, चपेट में आए कई वरिष्ठ अधिकारी
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार बच्ची शौच के लिए घर से बाहर आई थी, तभी आरोपी उसे घसीटते हुए छत पर ले गया और उसका मुंह बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान नाबालिग ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की. किसी तरह बच्ची आरोपी के चंगुल से छूटकर भागी और पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. बच्ची के बताने के बाद उसके परिजन आरोपी के घर घुस गए और उसकी की जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद सदर थाने पुलिस को सूचना दी गई. सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार कर थाने ले गई.
पीड़िता का कराया मेडिकल, होगा 164 का बयान
घटना में पीड़िता के बयान पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इसके बाद नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा गया, जबकि पीड़िता का पुलिस ने मंगलवार को मेडिकल करवाया. बुधवार को पुलिस नाबालिग का कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराएगी.
पीड़िता को डराते-धमकाते रहा आरोपी
परिजनों ने पुलिस को बताया कि सदर थाना क्षेत्र में वह परिवार के साथ किराए के एक मकान में रहता है. उनके साथ उनकी दस साल की बेटी भी रहती है, जिस मकान में वे लोग किराए पर रहते हैं, उसी के बगल में किराए पर आरोपी और उसका परिवार भी रहता है. सोमवार की रात उनकी दस वर्षीय बेटी शौच करने के लिए घर से निकली थी. इसी क्रम में आरोपी ने उसे पकड़ा और सीधे अपने घर के छत पर ले गया, वहां पीड़िता को आरोपी डराते-धमकाते रहा और दुष्कर्म किया.