रांचीः रांची व्यवहार न्यायालय मंगलवार से मॉर्निंग हो गया है. अब न्यायिक मामलों की सुनवाई सुबह 7:00 बजे से 12:00 बजे तक होगी. यह व्यवस्था 25 जून तक जारी रहेगी. इसकी अधिसूचना पहले ही जारी कर दी गई थी. रांची व्यवहार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश ने निर्देश पर रजिस्टर डीएन शुक्ला ने सभी जिला कोर्ट और जिला बार एसोसिएशन को दी थी.
यह भी पढ़ेंःझारखंड के सभी जिलों में 5 अप्रैल से मॉर्निंग कोर्ट, सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी सुनवाई
रांची जिला बार एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार विद्रोही ने बताया कि अप्रैल माह के प्रथम सोमवार से प्रत्येक वर्ष कोर्ट मॉर्निंग हो जाता था. लेकिन इस साल मॉर्निंग होने की तिथि अलग-अलग निर्धारित की गई है. उन्होंने कहा कि रांची सिविल कोर्ट मंगलवार से मॉर्निंग हो गया है. उन्होंने कहा कि मॉर्निंग कोर्ट के पहले दिन अदालत में शत प्रतिशत अधिवक्ताओं की उपस्थित रही, जो खुशी की बात है.
उन्होंने कहा कि अदालत में प्रातःकाल सुनवाई होगी तो सभी लोगों को सहूलियत होगी. सचिव ने कहा कि कोरोना को लेकर कोर्ट परिसर में कुछ प्रतिबंध लगाए गए थे. कोरोना काल में मोवकिलो को कोर्ट परिसर में इंट्री नहीं थी. इस प्रतिबंध को हटा लिया गया है. अब कोर्ट परिसर में किसी प्रकार का रोक टोक नहीं किया जाएगा.