ETV Bharat / city

BAU के छात्रों का जलवाः राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों में हुआ चयन, कुलपति ने दी बधाई - ranchi news

रांची के बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (BAU) के पांच छात्रों को राष्ट्रीय स्तर के उच्चतर शिक्षा प्रतियोगिता परीक्षा सफलता मिली है. जिसके बाद छात्रों ने सफलता का श्रेय माता-पिता, पारिवारिक सदस्यों और कॉलेज के डीन और शिक्षकों को दिया है. कुलपति डॉ. ओंकार नाथ सिंह ने छात्रों की सफलता पर हर्ष जताया और उनको बधाई दी.

BAU students selected in national level institutes
BAU के छात्रों का राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों में हुआ चयन
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 2:18 PM IST

रांची: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (BAU) के छात्रों का राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों में चयन हुआ है. बीएयू के 5 छात्रों को राष्ट्रीय स्तर के उच्चतर शिक्षा प्रतियोगिता परीक्षा सफलता मिली है. इन छात्रों का 8वें सेमेस्टर में चयन राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों में हुआ है. डीन एग्रीकल्चर डॉ. एमएस यादव ने छात्रों की इस बड़ी सफलता को कॉलेज के लिए गौरव का क्षण बताया है. छात्रों की कड़ी मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन से मिली इस सफलता पर छात्रों को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

ये भी पढ़ें- BAU के कृषि वैज्ञानिकों का उलीहातू दौरा, बिरसा बीज आच्छादन कार्यक्रम की शुरुआत

रांची की रहने वाली छात्रा अर्पिता चौधरी ने एमबीए में नामांकन के लिए कैट (CAT), जेट (JET), एसनैप (SNAP) और सीमैट (CMAT) प्रतियोगिता परीक्षाओं में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है. अर्पिता को आईआईएम (IIM) अहमदाबाद सहित देश के 12 आईआईएम संस्थानों और एसआईबीएम पुणे (ISBM, Pune) और एससीएमएचआरडी (SCMHRD) से नामांकन के लिए कॉल आया. वहीं, इनका चयन आईआईएम रोहतक के लिए हुआ है. अर्पिता को कृषि क्षेत्र में अपना बिजनेस शुरू करने का सपना है.

चाईबासा की छात्रा साक्षी सुमन को जेट की परीक्षा में सफलता मिली है. इनका चयन एक्सएलआरआई (XLRI) जमशेदपुर के एमबीए (MBA) में हुआ है. बोकारो की छात्रा जागृति कुमारी का चयन इंस्टिट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट (institute of rural management), जबकि आनंद का चयन गुजरात में पीजीडीएम (आरएम) (PGDM, RM) पाठ्यक्रम में हुआ है. रांची की रहने वाली छात्रा जोशी खलखो को सीमैट परीक्षा में सफलता और इनका चयन नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल मार्केटिंग (नीयाम) (National Institute of Agricultural Marketing) जयपुर के लिए हुआ है. हजारीबाग निवासी छात्र राहुल प्रसाद को सीमैट परीक्षा में सफलता मिली है. बेहतर इंटरव्यू और समूह चर्चा के आधार पर इनका चयन नीयाम, जयपुर और भीएएमएनआईसीओएम पुणे (VAMNICOM, Pune) में हुआ. अच्छी रैंकिंग की वजह से अंततः नीयाम जयपुर में नामांकन के लिए इनका चयन हुआ है.

सभी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, पारिवारिक सदस्यों और कॉलेज के डीन, शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया है. छात्रों ने सही दिशा में सतत कठिन परिश्रम को अपनी सफलता का राज बताया है. छात्रों की सफलता पर शिक्षकों में डॉ. पीके सिंह, डॉ. प्रमोद राय, डॉ. एचसी लाल, डॉ. विनय कुमार, डॉ. नीरज कुमार और डॉ. बीके झा ने छात्रों को बधाई दी है. कुलपति डॉ. ओंकार नाथ सिंह ने छात्रों की सफलता पर खुशी जताते हुए छात्रों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि विवि के छात्र काफी मेधावी हैं, आने वाले वक्त में छात्र नए आयाम और सफलता हासिल कर BAU का नाम रौशन करेंगे.

रांची: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (BAU) के छात्रों का राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों में चयन हुआ है. बीएयू के 5 छात्रों को राष्ट्रीय स्तर के उच्चतर शिक्षा प्रतियोगिता परीक्षा सफलता मिली है. इन छात्रों का 8वें सेमेस्टर में चयन राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों में हुआ है. डीन एग्रीकल्चर डॉ. एमएस यादव ने छात्रों की इस बड़ी सफलता को कॉलेज के लिए गौरव का क्षण बताया है. छात्रों की कड़ी मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन से मिली इस सफलता पर छात्रों को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

ये भी पढ़ें- BAU के कृषि वैज्ञानिकों का उलीहातू दौरा, बिरसा बीज आच्छादन कार्यक्रम की शुरुआत

रांची की रहने वाली छात्रा अर्पिता चौधरी ने एमबीए में नामांकन के लिए कैट (CAT), जेट (JET), एसनैप (SNAP) और सीमैट (CMAT) प्रतियोगिता परीक्षाओं में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है. अर्पिता को आईआईएम (IIM) अहमदाबाद सहित देश के 12 आईआईएम संस्थानों और एसआईबीएम पुणे (ISBM, Pune) और एससीएमएचआरडी (SCMHRD) से नामांकन के लिए कॉल आया. वहीं, इनका चयन आईआईएम रोहतक के लिए हुआ है. अर्पिता को कृषि क्षेत्र में अपना बिजनेस शुरू करने का सपना है.

चाईबासा की छात्रा साक्षी सुमन को जेट की परीक्षा में सफलता मिली है. इनका चयन एक्सएलआरआई (XLRI) जमशेदपुर के एमबीए (MBA) में हुआ है. बोकारो की छात्रा जागृति कुमारी का चयन इंस्टिट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट (institute of rural management), जबकि आनंद का चयन गुजरात में पीजीडीएम (आरएम) (PGDM, RM) पाठ्यक्रम में हुआ है. रांची की रहने वाली छात्रा जोशी खलखो को सीमैट परीक्षा में सफलता और इनका चयन नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल मार्केटिंग (नीयाम) (National Institute of Agricultural Marketing) जयपुर के लिए हुआ है. हजारीबाग निवासी छात्र राहुल प्रसाद को सीमैट परीक्षा में सफलता मिली है. बेहतर इंटरव्यू और समूह चर्चा के आधार पर इनका चयन नीयाम, जयपुर और भीएएमएनआईसीओएम पुणे (VAMNICOM, Pune) में हुआ. अच्छी रैंकिंग की वजह से अंततः नीयाम जयपुर में नामांकन के लिए इनका चयन हुआ है.

सभी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, पारिवारिक सदस्यों और कॉलेज के डीन, शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया है. छात्रों ने सही दिशा में सतत कठिन परिश्रम को अपनी सफलता का राज बताया है. छात्रों की सफलता पर शिक्षकों में डॉ. पीके सिंह, डॉ. प्रमोद राय, डॉ. एचसी लाल, डॉ. विनय कुमार, डॉ. नीरज कुमार और डॉ. बीके झा ने छात्रों को बधाई दी है. कुलपति डॉ. ओंकार नाथ सिंह ने छात्रों की सफलता पर खुशी जताते हुए छात्रों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि विवि के छात्र काफी मेधावी हैं, आने वाले वक्त में छात्र नए आयाम और सफलता हासिल कर BAU का नाम रौशन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.