रांची: दूसरे चरण के 20 विधानसभा सीट के लिए मतदान में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने दावा किया है कि महागठबंधन को बहुमत मिलेगी. उन्होंने मुख्यमंत्री को सलाह दी है कि उन्हें मांडर में रोड शो की जगह जमशेदपुर पूर्वी की अपनी सीट बचानी चाहिए.
'सीएम को अपनी सीट बचानी चाहिए'
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने शुक्रवार को दूसरे चरण के 20 विधानसभा सीट के मतदान में महागठबंधन को ज्यादा सीटों पर जीत मिलने की उम्मीद जताई है. उन्होंने मांडर में मुख्यमंत्री के रोड शो को लेकर तंज कसते हुए सलाह दी है कि मुख्यमंत्री को पहले अपने जमशेदपुर पूर्वी की सीट को बचाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुर में CM ने निकाली पदयात्रा, अपने लिए मांगा वोट
हटकर दोस्ती की स्ट्रेटजी
वहीं, उन्होंने बीजेपी और आजसू के मामले पर कहा कि पहले इनके बीच सटकर दोस्ती थी, लेकिन अब हटकर दोस्ती की स्ट्रेटजी बनाई गई है. यही वजह है कि अमित शाह ने कहा है कि चुनाव के बाद आजसू से गठबंधन बरकरार रहेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी आजसू में दोस्ती रहे या न रहे, इससे महागठबंधन को नुकसान नहीं बल्कि फायदा ही होगा.