रांची: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस प्रवक्ता राजीव शुक्ला ने कांग्रेस के स्टेट हेड क्वार्टर में प्रेस को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी और राज्य की रघुवर सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अंतिम चरण के चुनाव को लेकर कहा कि बीजेपी सिर्फ संताल में गुजरात के उद्योगपतियों को जमीन देने के प्रयास में लगी हुई है.
ये भी पढ़ें-10 वर्ष के दो बच्चों ने 6 साल की बच्ची के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, भेजे गए रिमांड होम
पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि यूपीए सरकार ने जो भूमि अधिग्रहण कानून लाया था, उसमें भी सरकार ने छेड़छाड़ की. यहां तक कि सीएनटी और एसपीटी एक्ट को भी बदलने का प्रयास सिर्फ इसलिए किया गया ताकि गुजरात के उद्योगपतियों को जमीन दी जा सके. राजीव शुक्ला ने कहा कि 400 मेगावाट की बिजली का उत्पादन होना है उसे भी बांग्लादेश को देने के लिए प्रधानमंत्री चिंतित हैं. जबकि झारखंड में 24 घंटे बिजली भी देने के वादे को पूरा नहीं किया गया और मुख्यमंत्री वोट मांगने के लिए घूम रहे हैं.
उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार ने पिछले 5 सालों में कोई विकास का काम नहीं किया है. उन्होंने कहा कि इस सरकार से ना छात्र खुश हैं, ना युवा, ना व्यापारी, ना मजदूर, ना गृहणियां, ना ही महिलाएं सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर सिर्फ महंगाई बढ़ी है. प्याज की बढ़ी कीमत पर सरकार मौन है. वहीं, सरकार ने 1 दिन में एक लाख नौकरी देने की भी उपलब्धि गिनाई थी, लेकिन जिन्हें नौकरी दी गई, वह भी वापस आ गए. राजीव शुक्ला ने कहा कि यहां के युवाओं को धोखा दिया गया है. उन्होंने कहा कि 4500 सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया गया है और प्रधानमंत्री झारखंड के लोगों से वोट मांग रहे हैं.
ये भी पढ़ें-यहां ग्रामीण क्षेत्रों तक नहीं पहुंची सरकारी योजनाएं, स्वास्थ्य व्यवस्था का हालत बेहद गंभीर
राजीव शुक्ला ने कहा प्रधानमंत्री सिर्फ भाषण देते हैं, लेकिन जनता को बताने में असमर्थ हैं कि उनकी सरकार ने झारखंड वासियों के लिए क्या कुछ किया है. उन्होंने जनता से अपील की है कि उनके पास सुनहरा मौका है. भाषण और विज्ञापन को बदलें और महागठबंधन की सरकार बनाने में अपना सहयोग दें.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव पर देश की निगाहें है और हर जगह झारखंड विधानसभा चुनाव की चर्चा हो रही है. लोग परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 4 चरणों में जो फीडबैक मिला है, उससे यह साफ हो गया है कि महागठबंधन का जनता ने साथ दिया है और महागठबंधन की सरकार बनेगी.
ये भी पढ़ें-CAA के विरोध की आग रांची के डीएसपीएमयू तक पंहुची, विद्यार्थियों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
वहीं, उन्होंने सीएए को लेकर कहा कि देशभर के छात्र आंदोलन कर रहे हैं और प्रधानमंत्री कहते हैं कि उनके कपड़े पहचान रहे हैं. उन्होंने रांची की छात्रा अनुज्ञा को लेकर कहा कि वह किसी राजनीतिक दल की नहीं है, जिसने पूरे देश को छात्रों की पीड़ा से अवगत कराया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अनुज्ञा शिक्षा प्राप्त करने दिल्ली गई थी, ऐसे कई छात्र-छात्राएं हैं जिसे सरकार बर्बरता पूर्ण व्यवहार कर आंदोलन को कुचलने का काम कर रही है.