ETV Bharat / city

नई दिल्ली से रांची पहुंची पहली राजधानी एक्सप्रेस, स्टेशन के बाहर भटकते रहे यात्री - रांची से नई दिल्ली ट्रेन

नई दिल्ली से राजधानी एक्सप्रेस गुरुवार को रांची रेलवे स्टेशन पहुंची. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग पालन करते हुए तमाम पैसेंजर्स को प्लेटफार्म पर उतारा गया. फिर उनकी स्क्रीनिंग की गई. उसके बाद उनको गंतव्य के लिए भेजा गया.

Rajdhani Express reached Ranchi
राजधानी एक्सप्रेस
author img

By

Published : May 14, 2020, 12:37 PM IST

रांची: दिल्ली से चली पहली पैसेंजर ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस 10 बजे रांची रेलवे स्टेशन पहुंची. रांची पहुंचने वाली पैसेंजर ट्रेन में यह पहली ट्रेन है. ट्रेन में लगभग एक हजार यात्री सवार थे. कोरोना को लेकर प्लेटफॉर्म पर एयरपोर्ट की तर्ज पर तमाम तरह की व्यवस्थाएं की गई है.

देखिए पूरी खबर

सोशल डिस्टेंसिंग पालन करते हुए तमाम पैसेंजर्स को प्लेटफार्म पर उतारा गया. फिर उनकी स्क्रीनिंग की गई. उसके बाद उनको गंतव्य के लिए भेजा गया. रेलवे स्टेशन में उतरने के बाद इन यात्रियों को और एक परेशानी से जूझना पड़ा. सभी यात्रियों के लिए पहले प्रशासन द्वारा कहा गया था कि संबंधित जिलों तक पहुंचाने के लिए उनके लिए बस और प्राइवेट गाड़ियों की व्यवस्था की जाएगी, लेकिन प्राइवेट वाहन संचालकों द्वारा उनसे मोटी रकम वसूली गई. हालांकि स्टेशन के बाद सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखीं. एक कार में चार से पांच लोगों को भरकर ले जाया जा रहा था.

इधर, यात्रियों ने इस मामले को लेकर प्रशासन पर कई आरोप लगाए हैं. यात्रियों का कहना है कि प्रशासन ने टोल फ्री नंबर के जरिए कहा था कि रांची रेलवे स्टेशन उतरने पर उनके लिए संबंधित जिले जाने के लिए बस की व्यवस्था की जाएगी, लेकिन यहां उतरने के बाद यह पता चला कि यहां बस की कोई व्यवस्था नहीं है, जबकि प्राइवेट गाड़ी से उन्हें अपने संबंधित जिला जाना होगा. इस मामले को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी कुछ भी कहने से बचते नजर आए.

ये भी पढ़ें: आर्थिक पैकेज : एनबीएफसी को 30 हजार करोड़, एमएसएमई के लिए 50 हजार करोड़ का एलान

बता दें कि यह राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन शाम 5:40 में दिल्ली के लिए रवाना होगी. इसमें भी 1000 यात्री दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इसे लेकर रांची रेल मंडल तैयारियां मुकम्मल कर रखी है. सोशल डिस्टेंसिंग पालन करते हुए यात्रियों को राजधानी एक्सप्रेस में सवार कर भेज जाएगा.

रांची: दिल्ली से चली पहली पैसेंजर ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस 10 बजे रांची रेलवे स्टेशन पहुंची. रांची पहुंचने वाली पैसेंजर ट्रेन में यह पहली ट्रेन है. ट्रेन में लगभग एक हजार यात्री सवार थे. कोरोना को लेकर प्लेटफॉर्म पर एयरपोर्ट की तर्ज पर तमाम तरह की व्यवस्थाएं की गई है.

देखिए पूरी खबर

सोशल डिस्टेंसिंग पालन करते हुए तमाम पैसेंजर्स को प्लेटफार्म पर उतारा गया. फिर उनकी स्क्रीनिंग की गई. उसके बाद उनको गंतव्य के लिए भेजा गया. रेलवे स्टेशन में उतरने के बाद इन यात्रियों को और एक परेशानी से जूझना पड़ा. सभी यात्रियों के लिए पहले प्रशासन द्वारा कहा गया था कि संबंधित जिलों तक पहुंचाने के लिए उनके लिए बस और प्राइवेट गाड़ियों की व्यवस्था की जाएगी, लेकिन प्राइवेट वाहन संचालकों द्वारा उनसे मोटी रकम वसूली गई. हालांकि स्टेशन के बाद सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखीं. एक कार में चार से पांच लोगों को भरकर ले जाया जा रहा था.

इधर, यात्रियों ने इस मामले को लेकर प्रशासन पर कई आरोप लगाए हैं. यात्रियों का कहना है कि प्रशासन ने टोल फ्री नंबर के जरिए कहा था कि रांची रेलवे स्टेशन उतरने पर उनके लिए संबंधित जिले जाने के लिए बस की व्यवस्था की जाएगी, लेकिन यहां उतरने के बाद यह पता चला कि यहां बस की कोई व्यवस्था नहीं है, जबकि प्राइवेट गाड़ी से उन्हें अपने संबंधित जिला जाना होगा. इस मामले को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी कुछ भी कहने से बचते नजर आए.

ये भी पढ़ें: आर्थिक पैकेज : एनबीएफसी को 30 हजार करोड़, एमएसएमई के लिए 50 हजार करोड़ का एलान

बता दें कि यह राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन शाम 5:40 में दिल्ली के लिए रवाना होगी. इसमें भी 1000 यात्री दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इसे लेकर रांची रेल मंडल तैयारियां मुकम्मल कर रखी है. सोशल डिस्टेंसिंग पालन करते हुए यात्रियों को राजधानी एक्सप्रेस में सवार कर भेज जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.