रांचीः राज्य के नये निदेशक अभियोजक राज कुमार सिंह को गुरुवार को सिविल कोर्ट रांची के लोक अभियोजक (पीपी) एके सिंह और विशेष लोक अभियोजक एके राय ने हिनू स्थित अभियोजक निदेशालय कार्यालय में मिलकर बधाई दी. राज कुमार को प्रोन्नति देते हुए निदेशक अभियोजक बनाया गया है.
ये भी पढ़ें-राजस्थान में एशिया की सबसे बड़ी अंडरग्राउंड लाइब्रेरी, आठ लाख पुस्तकें मौजूद
निदेशक अभियोजक का पद लगभग ढाई सालों से खाली था. 2018 में बीएम त्रिपाठी के रिटायर्ड होने के बाद से ही निदेशक अभियोजक का पद खाली था. राजकुमार सिंह उपनिदेशक थे और निदेशक के पदभार में थे. गृह विभाग झारखंड सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर प्रोन्नति करते हुए राजकुमार सिंह को निदेशक अभियोजक पद पर नियुक्त किया है.
राजकुमार सिंह के निदेशक अभियोजक के पद पर पदभार ग्रहण करने पर अभियोजकों में काफी उत्साह है. इस मौके पर विशेष लोक अभियोजक अनिल कुमार सिंह और विशेष लोक अभियोजक अशोक कुमार राय ने कहा कि यह पद काफी दिनों से खाली था. अब नियुक्ति होने से अभियोजक कार्य में अब काफी तेजी आएगी.