रांची: रेल सुरक्षा पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राय स्टेशन मास्टर इंद्रजीत प्रसाद को एक हजार रुपये नगद और प्रशस्ति पत्र देकर रेलवे प्रबंधक ने सम्मानित किया. इस पर लोगों ने उन्हें बधाई दी है.
ये भी पढ़े- खूंटीः अपहृत बच्चे की सकुशल बरामदगी पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने खूंटी पुलिस को किया सम्मानित
प्रशस्ति पत्र देते हुए पूर्व मध्य रेल धनबाद के मंडल रेल प्रबंधक आशीष बंसल ने कहा कि इन्होंने 28 जनवरी 2021 को तत्परता से रांची जिला अंतर्गत राय स्टेशन में रेल पटरी टूटी होना पकड़ा था. बाद में इसकी सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को दी. इस प्रकार इंद्रजीत प्रसाद अपनी सतर्कता से दुर्घटना होने से बचाया. इस सम्मान और योगदान के लिए पिता सीसीएल कर्मी, पिपरवार एरिया निर्मल साहू, मां कमला देवी, बहन निरूपमा कुमारी, जीजा तीर्थराम साहू, भाई अमीत कुमार, संजय साहू, गुलशाद राजा, शमीम दादा, शफिक अंसारी, प्रमोद ठाकुर आदि ने बधाई दी.