रांचीः झारखंड और गोवा के बीच रेल मार्ग की शुरुआत हुई. रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जसीडीह-वास्को-द-गामा एक्सप्रेस को जसीडीह स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ट्रेन के रांची पहुंचने पर सांसद संजय सेठ, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने रांची रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस मौके पर रेलवे के अधिकारी भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- भारत ने नेपाल को सौंपी दो आधुनिक ट्रेनें, दिसंबर से होगा परिचालन
जसीडीह वास्को-द-गामा एक्सप्रेस झारखंड के सामाजिक आर्थिक विकास को गति देगी. साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने का काम भी करेगी. इससे तीर्थ यात्रियों को बैजनाथ धाम मंदिर तक पहुंचने में सुविधा होगी. भारतीय रेल मंत्रालय की ओर से झारखंड के लिए जसीडीह वास्को-द-गामा ट्रेन चलाकर एक बेहतरीन पहल की है. झारखंड से गोवा के लिए यह पहली ट्रेन होगी. जसीडीह, मधुपुर, धनबाद, कतरासगढ़, चंद्रपुरा, बोकारो, रांची, राउरकेला, बिलासपुर, रायपुर, गोंदिया, काजीपुर, सिकंदराबाद होते हुए वास्को-द-गामा स्टेशन पहुंचेगी.