रांची: पूर्वोत्तर भारत समेत झारखंड में भी कोहरे और धुंध का सितम जारी है. इसका सीधा-सीधा असर रेलवे के परिचालन पर पड़ रहा है. रांची रेल मंडल की ओर आने वाली लगभग आधा दर्जन से अधिक ट्रेन लेट चल रही है और इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है.
कोहरे और धुंध के कारण लेट चलने वाली ट्रेनों में दिल्ली राजधानी 3 घंटे 35 मिनट, जम्मूतवी 9 घंटे, बनारस इंटरसिटी 45 मिनट, दिल्ली संपर्क क्रांति 4 घंटे, पटना हटिया 15 मिनट और जयनगर रांची 50 मिनट विलंब से चल रही है.
ये भी पढ़ेपीएम नरेंद्र मोदी ने देखा सूर्यग्रहण का अद्भुत नजारा, ट्विटर पर शेयर की तस्वीरें
विजिबिलिटी हो गई है काफी कम
दरअसल, पूरे उत्तर भारत के साथ-साथ झारखंड में भी कोहरे और धुंध का प्रकोप जारी है. आम जनजीवन त्रस्त और हलकान है. विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. ट्रेनों के विलंब परिचालन से रेलवे यात्रियों को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसकी जानकारी रांची रेल मंडल ने एक विज्ञप्ति जारी कर दी है.
ट्रेन परिचालन पर असर
दरअसल पिछले 2 दिनों से उत्तर भारत के कुछ इलाकों के साथ-साथ झारखंड में भी मौसम में काफी बदलाव देखने को मिला है. बुधवार से ही झारखंड के अधिकतर हिस्सों में बूंदा-बूंदी और रात के वक्त गहरे कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है और इसका व्यापक असर ट्रेन परिचालन पर देखने को मिल रहा है.