रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र में नशीली दवाइयों के बेचे जाने की सूचना पर पुलिस की टीम ने मंगलवार देर रात छापेमारी कर भारी मात्रा में नशीली दवाइयां और टेबलेट बरामद किया है. मामले में पुलिस ने पांच व्यक्तियों को हिरासत में लिया है.
रांची के अरगोड़ा इलाके में नशीली दवाइयों के खिलाफ छापेमारी की गई. पुलिस ने अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू बिजली ऑफिस के पास छापा मारा. इस दौरान पांच लोग पकड़े गए हैं. इनके पास से नशीली कफ सीरप और टैबलेट बरामद किए गए हैं. पकड़े गए आरोपितों में बड़ा तालाब के समीप का रहने वाला साैरभ सहित अन्य शामिल हैं.
ये भी पढे़ं: नक्सलियों पर इनाम का शिकंजा, सीएम ने प्रस्ताव को दी मंजूरी
पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. सौरभ के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है कि वह बड़े पैमाने पर अरगोड़ा, कोतवाली, हिंदपीढ़ी, सुखदेवनगर सहित अन्य इलाकों में कफ सीरप और टैबलेट की सप्लाई करता है. इसके लिए वह गिरोह भी चला रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद ग्राहक बनकर छापेमारी के लिए पहुंची थी. इस दौरान पुलिस ने खदेड़कर नशा के कारोबारियों, एजेंट और नशेड़ियों को दबोचा है. पुलिस सभी की भूमिका का सत्यापन कर रही है.