रांची: राजधानी के तुपुदाना थाना इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर नाथ मेडिकोज में औषधि विभाग ने छापेमारी की. इस दौरान स्थानीय लोगों ने औषधि विभाग के अधिकारियों और कर्मियों से तीखी बहस की और जब्त दवाइयों को अधिकारियों से छीन लिया.
इसके बाद औषधि विभाग के लोगों ने तुपुदाना थाना पुलिस को फोन किया. हालांकि पुलिस भी छापेमारी करने आए औषधि विभाग के लोगों को सुरक्षा देने में गुरेज करती नजर आई. पुलिस से मदद नहीं मिलने के बाद छापेमारी करने आए औषधि विभाग के लोगों को मौके से बैरंग वापस लौटना पड़ा.
औषधि विभाग ने नाथ मेडिकोज के खिलाफ ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई है. पूरे मामले के बारे में बताया जा रहा है कि सीएम जनसंवाद केंद्र को नाथ मेडिकोज के खिलाफ शिकायत मिली कि नाथ मेडिकोज के द्वारा बिना लाइसेंस के घर पर ही दवाइयों का कारोबार होता है. इसको लेकर औषधि नियंत्रण विभाग ने छापेमारी की, जिसमें भारी मात्रा में दवाइयां बरामद की गई.