रांचीः राजधानी के पिठोरिया थाना क्षेत्र में एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देशानुसार पिठोरिया थाना प्रभारी विनय कुमार यादव के नेतृत्व में क्षेत्र में लगातार अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में दूसरे दिन भी थाना क्षेत्र सिमल टोला में गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर अवैध शराब बनाने में प्रयुक्त जावा, महुआ, ढाई क्विंटल बरामद कर उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. इसके साथ ही जावा-महुआ शराब बनाने के लिए उपयोग किये जाने वाले मिट्टी का घड़ा और प्रयोग में लाए जाने वाले सांभर को भी जलाकर नष्ट किया गया.
ये भी पढ़ें-पहाड़िया समुदाय के लिए वरदान साबित हो रही सरकार की 'उड़ान', जेएसएलपीएस निभा रही अहम भूमिका
थाना प्रभारी के अनुसार वे क्षेत्र में कई दिनों से अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ नजर रखे हुए थे. पुलिस ने बताया कि अवैध देशी शराब के कारण युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है. इसके साथ ही इससे असमाजिक तत्वों की गतिविधि बढ़ती है. हालांकि, पुलिस की छापेमारी की भनक लगते ही मौके से शराब बनाने वाले फरार हो गए. छापेमारी में थाना प्रभारी विनय कुमार यादव के अलावा नीरज कुमार, अखिलेश कुमार ठाकुर, रंजीत सिंह, प्रद्युमन दुबे, हीरालाल बेदिया, पाही उराव और राजेश की अहम भूमिका रही.
जानकारी के अनुसार, राजधानी रांची में अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस सख्त नजर आ रही है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के नेतृत्व में अवैध कारोबार करने में शामिल लोगों पर रांची पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पिछले दो दिनों की बात की करें तो पुलिस ने अवैध शराब के बड़े कारोबार, जुआ के बड़े अड्डे और अफीम तस्करी के बड़े मामलों का भंडाफोड़ भी किया है.