ETV Bharat / city

रघुवर दास ही होंगे झारखंड में बीजेपी का चेहरा: ओम माथुर

झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रभारी ओम माथुर शनिवार को नेताओं के साथ बैठक की. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने फीडबैक लिया है. झारखंड की जनता सरकार के काम से खुश है. केंद्र सरकार की कई योजना धरातल तक पहुंची है, जिसका लोग लाभ भी उठा रहे हैं.

झारखंड बीजेपी
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 6:55 PM IST

रांची: बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रभारी ओम माथुर ने शनिवार को कहा कि बीजेपी एकमात्र ऐसी पार्टी है जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष पहले बूथ लेवल कार्यकर्ताओं से बात करता है. राज्य में विधानसभा चुनाव के प्रभारी बनाए जाने के बाद पहली बार रांची आए माथुर ने कहा कि चुनाव के दृष्टि से झारखंड नौवां ऐसा प्रांत है, जिसकी जिम्मेदारी उन्हें दी गई है.

धरातल तक पहुंची योजनाएं


राज्य सरकार ने अच्छा काम किया
ओम माथुर ने कहा कि इससे पहले भी 2004 में वो झारखंड आए थे. शुक्रवार की शाम रांची पहुंचे माथुर ने कहा कि पिछले 2 दिनों के दौरान उन्हें जो फीडबैक मिला है उसमें यह बात सामने आई है कि जनता सरकार के कामकाज से संतुष्ट है. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी मिलने के बाद दिल्ली में रहने के दौरान भी उन्होंने झारखंड का फीडबैक लिया है.

पहली बार 2004 में आए थे झारखंड


चुनाव में रघुवर ही होंगे चेहरा
केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं यहां जमीन पर उतरी है. उसका उदाहरण है कि उज्ज्वला योजना से 35 लाख परिवार लाभांवित हुए हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी ने 65 प्लस का लक्ष्य रखा है और यह हासिल भी करेगी. एक सवाल के जवाब में माथुर ने स्पष्ट कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री फिलहाल अपने पद पर तैनात हैं तो ऐसी स्थिति में यह चुनाव उन्हीं के चेहरे पर लड़ा जाएगा.

सरकार के काम से जनता खुश


सहयोगी दलों को बात रखने की स्वतंत्रता
वहीं गठबंधन के संबंध में उन्होंने कहा कि बीजेपी सबसे पुरानी पार्टी है जो अपने सहयोगियों के साथ गठबंधन धर्म निभाते आ रही है. उन्होंने कहा कि सहयोगी दलों को अपनी बातें रखने की स्वतंत्रता है, लेकिन उनके साथ बैठकर ही विचार-विमर्श किया जाएगा और बात की जाएगी.

सहयोगी दलों को बोलने की स्वतंत्रता


लीडरलेस कांग्रेस
वहीं कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब दिग्भ्रमित और लीडरलेस हो गई है. श्रीनगर में एयरपोर्ट पर विपक्षी नेताओं को बाहर नहीं निकलने देने पर उन्होंने कहा कि अभी-अभी वहां का वायुमंडल साफ हुआ है और उसे खराब करने विपक्ष वहां जा रहा है. उन्होंने कहा कि 370 हटने से आम जनता काफी संतुष्ट है और इसका अच्छा प्रभाव भी पड़ रहा है.

कांग्रेस पर ओम माथुर का बयान


विरोधी को कभी कमजोर नहीं मानते
ओम माथुर ने कहा कि इलेक्शन स्ट्रेटजी के तहत वह कभी भी विरोधी दल के लोगों को कमजोर नहीं मानते. माथुर ने कहा कि छोटी से छोटी चुनौती वह बड़े चैलेंज के रूप में लेते हैं. विपक्षी दल कितना भी कमजोर हो उसे कभी हल्का नहीं मानते हैं और इसी फार्मूले के तहत यहां भी वह काम करेंगे.

विपक्ष को नहीं मानता कमजोर


अरुण जेटली के निधन पर जताया शोक
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने कहा कि जेटली और उनका 70 के दशक से साथ रहा है. माथुर ने कहा कि जेटली के निधन से उन्होंने अपना एक अच्छा मित्र खोया है. इसके साथ ही कई प्रदेशों में उनके साथ-साथ उन्होंने काम भी किया है. इतना ही नहीं राज्यसभा में दोनों कई वर्षों तक साथ रहे हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार माथुर को 25 अगस्त की शाम दिल्ली लौटना था, लेकिन पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन के बाद वह शनिवार की शाम को ही वापस दिल्ली लौट रहे हैं.

अरुण जेटली के निधन पर शोक

रांची: बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रभारी ओम माथुर ने शनिवार को कहा कि बीजेपी एकमात्र ऐसी पार्टी है जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष पहले बूथ लेवल कार्यकर्ताओं से बात करता है. राज्य में विधानसभा चुनाव के प्रभारी बनाए जाने के बाद पहली बार रांची आए माथुर ने कहा कि चुनाव के दृष्टि से झारखंड नौवां ऐसा प्रांत है, जिसकी जिम्मेदारी उन्हें दी गई है.

धरातल तक पहुंची योजनाएं


राज्य सरकार ने अच्छा काम किया
ओम माथुर ने कहा कि इससे पहले भी 2004 में वो झारखंड आए थे. शुक्रवार की शाम रांची पहुंचे माथुर ने कहा कि पिछले 2 दिनों के दौरान उन्हें जो फीडबैक मिला है उसमें यह बात सामने आई है कि जनता सरकार के कामकाज से संतुष्ट है. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी मिलने के बाद दिल्ली में रहने के दौरान भी उन्होंने झारखंड का फीडबैक लिया है.

पहली बार 2004 में आए थे झारखंड


चुनाव में रघुवर ही होंगे चेहरा
केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं यहां जमीन पर उतरी है. उसका उदाहरण है कि उज्ज्वला योजना से 35 लाख परिवार लाभांवित हुए हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी ने 65 प्लस का लक्ष्य रखा है और यह हासिल भी करेगी. एक सवाल के जवाब में माथुर ने स्पष्ट कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री फिलहाल अपने पद पर तैनात हैं तो ऐसी स्थिति में यह चुनाव उन्हीं के चेहरे पर लड़ा जाएगा.

सरकार के काम से जनता खुश


सहयोगी दलों को बात रखने की स्वतंत्रता
वहीं गठबंधन के संबंध में उन्होंने कहा कि बीजेपी सबसे पुरानी पार्टी है जो अपने सहयोगियों के साथ गठबंधन धर्म निभाते आ रही है. उन्होंने कहा कि सहयोगी दलों को अपनी बातें रखने की स्वतंत्रता है, लेकिन उनके साथ बैठकर ही विचार-विमर्श किया जाएगा और बात की जाएगी.

सहयोगी दलों को बोलने की स्वतंत्रता


लीडरलेस कांग्रेस
वहीं कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब दिग्भ्रमित और लीडरलेस हो गई है. श्रीनगर में एयरपोर्ट पर विपक्षी नेताओं को बाहर नहीं निकलने देने पर उन्होंने कहा कि अभी-अभी वहां का वायुमंडल साफ हुआ है और उसे खराब करने विपक्ष वहां जा रहा है. उन्होंने कहा कि 370 हटने से आम जनता काफी संतुष्ट है और इसका अच्छा प्रभाव भी पड़ रहा है.

कांग्रेस पर ओम माथुर का बयान


विरोधी को कभी कमजोर नहीं मानते
ओम माथुर ने कहा कि इलेक्शन स्ट्रेटजी के तहत वह कभी भी विरोधी दल के लोगों को कमजोर नहीं मानते. माथुर ने कहा कि छोटी से छोटी चुनौती वह बड़े चैलेंज के रूप में लेते हैं. विपक्षी दल कितना भी कमजोर हो उसे कभी हल्का नहीं मानते हैं और इसी फार्मूले के तहत यहां भी वह काम करेंगे.

विपक्ष को नहीं मानता कमजोर


अरुण जेटली के निधन पर जताया शोक
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने कहा कि जेटली और उनका 70 के दशक से साथ रहा है. माथुर ने कहा कि जेटली के निधन से उन्होंने अपना एक अच्छा मित्र खोया है. इसके साथ ही कई प्रदेशों में उनके साथ-साथ उन्होंने काम भी किया है. इतना ही नहीं राज्यसभा में दोनों कई वर्षों तक साथ रहे हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार माथुर को 25 अगस्त की शाम दिल्ली लौटना था, लेकिन पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन के बाद वह शनिवार की शाम को ही वापस दिल्ली लौट रहे हैं.

अरुण जेटली के निधन पर शोक
Intro:इससे जुड़ा वीडियो लाइव व्यू से bjp om mathur pc स्लग भेजा गया है कृपया फ़ीडरूम से ले लेंगे।

रांची। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रभारी ओम माथुर ने शनिवार को कहा कि बीजेपी एकमात्र ऐसी पार्टी है जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष पहले बूथ लेवल कार्यकर्ताओं से डायलॉग करता है। राज्य में विधानसभा चुनाव के प्रभारी बनाए जाने के बाद पहली बार रांची आए माथुर ने कहा कि चुनाव के दृष्टि से झारखंड नौवां ऐसा प्रांत है, जिसकी जिम्मेदारी उन्हें दी गई है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी 2004 में झारखंड आए थे। शुक्रवार की शाम रांची पहुंचे माथुर ने कहा कि पिछले 2 दिनों के दौरान उन्हें जो फीडबैक मिला है उसमें यह बात सामने आई है कि जनता सरकार के कामकाज से संतुष्ट है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी मिलने के बाद दिल्ली में रहने के दौरान भी उन्होंने झारखंड का फीडबैक लिया है। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं यहां जमीन पर उतरी है। उसका उदाहरण है कि उज्ज्वला योजना से 35 लाख परिवार लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी ने 65 बार का लक्ष्य रखा है और यह हासिल भी करेगी।


Body:सीएम ही रहेंगे विधानसभा चुनाव में चेहरा
एक सवाल के जवाब में माथुर ने स्पष्ट कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री फिलहाल अपने पद पर तैनात हैं तो ऐसी स्थिति में यह चुनाव उन्हीं के चेहरे पर लड़ा जाएगा। वहीं गठबंधन के संबंध में उन्होंने कहा कि बीजेपी सबसे पुरानी पार्टी है जो अपने सहयोगियों के साथ गठबंधन धर्म निभाते आ रही है। उन्होंने कहा कि सहयोगी दलों को अपनी बातें रखने की स्वतंत्रता है लेकिन उनके साथ ही बैठकर विचार विमर्श किया जाएगा और बात की जाएगी।
वहीं कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब दिग्भ्रमित और लीडरलेस हो गई है। श्रीनगर में एयरपोर्ट पर विपक्षी नेताओं को बाहर नहीं निकलने देने पर उन्होंने कहा कि अभी अभी वहां का वायुमंडल साफ हुआ है और उसे खराब करने में विपक्ष वहां जा रहा है। उन्होंने कहा कि 370 हटने से आम जनता काफी संतुष्ट है और इसका अच्छा प्रभाव भी पड़ रहा है।


Conclusion:विरोधी को कभी कमजोर नहीं मानते
उन्होंने कहा कि इलेक्शन स्ट्रेटजी के तहत वह कभी भी विरोधी दल के लोगों को कमजोर नहीं मानते। माथुर ने कहा कि छोटी से छोटी चुनौती वह बड़े चैलेंज के रूप में लेते हैं। विपक्षी दल कितना भी कमजोर हो उसे कभी हल्का नहीं मानते हैं और इसी फार्मूले के तहत यहां भी वह काम करेंगे।

अरुण जेटली के निधन पर जताया शोक
उन्होंने कहा कि जेटली और उनका 70 के दशक से साथ रहा है। माथुर ने कहा कि जेटली के निधन से उन्होंने अपना एक अच्छा मित्र खोया है। साथ ही कई प्रदेशों में उनके साथ साथ उन्होंने काम भी किया है। इतना ही नहीं राज्यसभा में दोनों कई वर्षों तक साथ रहे हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार माथुर को 25 अगस्त की शाम दिल्ली लौटना था लेकिन पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन के बाद वह शनिवार की शाम को ही वापस दिल्ली लौट रहे हैं। इस मौके पर बिहार के पथ निर्माण मंत्री और झारखंड में सह चुनाव प्रभारी बनाए गए नंद किशोर यादव पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा और झारखंड बीजेपी के सह प्रभारी राम विचार नेताम भी मौजूद थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.