ETV Bharat / city

Chhath Puja: झारखंड में छठ पूजा को लेकर रैफ और एनडीआरएफ की तैनाती - RAF deployment for Chhath Puja

झारखंड में छठ पूजा को लेकर रैफ और एनडीआरएफ की तैनाती की गयी. सुरक्षा के लिहाज से जिला के डैम्स और बड़े तालाबों पर व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं.

raf-and-ndrf-deployment-for-chhath-puja-in-jharkhand
सुरक्षा
author img

By

Published : Nov 9, 2021, 10:59 PM IST

रांचीः महापर्व छठ को लेकर पूरे झारखंड में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. छठ घाट पर सुरक्षा के मद्देनजर रैफ की भी तैनाती की गयी है. वहीं सुरक्षा के लिहाज से डैम्स और बड़े तालाबों में एनडीआरएफ से लेकर एसडीआरएफ तक की तैनाती की गई है. राज्य पुलिस के आईजी अभियान अमोल वी होमकर की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, 11 नवंबर की दोपहर तक अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती 9 जिलों में की गई है.

इसे भी पढ़ें- CHHATH PUJA 2021 को लेकर रांची में रूट बदला, दस नवंबर को सुबह आठ बजे से बड़े वाहनों को नो एंट्री

किस जिले में कितनी तैनाती
रांची में जेपीए हजारीबाग से 40 प्रशिक्षु दरोगा, जंगल वार फेयर स्कूल से 300 प्रशिक्षु लाठीबल, जैप 10 से 100 प्रशिक्षु लाठीबल, जैप 2 से रैफ की एक कंपनी, एक आंसू गैस का दस्ता तैनात किया गया है. जमशेदपुर में जेपीए से 40 प्रशिक्षु, जैप छह जमशेदपुर से रैफ की छह कंपनी, एक आंसू गैस का दस्ता, जगुआर से बम डिस्पोजल स्क्वायड की तैनाती की गई है.

धनबाद और बोकारो में जेपीए से 30 प्रशिक्षु दरोगा, 200 प्रशिक्षु लाठीबल, गिरिडीह में 30 प्रशिक्षु दरोगा और 150 लाठीबल, देवघर में जैप 5 से 150 प्रशिक्षु लाठीबल, हजारीबाग में जेपीए से 30 प्रशिक्षु दरोगा, जेएपीटीसी पदमा से 200 प्रशिक्षु लाठी बल, लोहरदगा जंगल वार फेयर में 100 प्रशिक्षु लाठीबल, सरायकेला में सीटीसी मुसाबनी से 100 प्रशिक्षु लाठी बल की तैनाती की गयी है. सभी सुरक्षाबलों को 12 नवंबर को वापस करना सुनिश्चित करने का निर्देश जिलों के एसपी को दिया गया है.


बंद घरों की सुरक्षा के लिए विशेष अलर्ट
दूसरी तरफ राजधानी रांची में पिछले एक सप्ताह में चोरों ने आतंक मचा कर रखा है. 3 दिन के अंदर 2 दर्जन से अधिक घरों को चोरों ने निशाना बनाया है. इसको देखते हुए रांची पुलिस बेहद अलर्ट है. खासकर वैसे घर जिनके घरों में छठ व्रती घर बंद करके बाहर छठ करने जा रहे हैं. वैसी जगहों पर टाइगर और पीसीआर के जवानों को नियमित गश्त करने की हिदायत दी गई है.

रांचीः महापर्व छठ को लेकर पूरे झारखंड में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. छठ घाट पर सुरक्षा के मद्देनजर रैफ की भी तैनाती की गयी है. वहीं सुरक्षा के लिहाज से डैम्स और बड़े तालाबों में एनडीआरएफ से लेकर एसडीआरएफ तक की तैनाती की गई है. राज्य पुलिस के आईजी अभियान अमोल वी होमकर की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, 11 नवंबर की दोपहर तक अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती 9 जिलों में की गई है.

इसे भी पढ़ें- CHHATH PUJA 2021 को लेकर रांची में रूट बदला, दस नवंबर को सुबह आठ बजे से बड़े वाहनों को नो एंट्री

किस जिले में कितनी तैनाती
रांची में जेपीए हजारीबाग से 40 प्रशिक्षु दरोगा, जंगल वार फेयर स्कूल से 300 प्रशिक्षु लाठीबल, जैप 10 से 100 प्रशिक्षु लाठीबल, जैप 2 से रैफ की एक कंपनी, एक आंसू गैस का दस्ता तैनात किया गया है. जमशेदपुर में जेपीए से 40 प्रशिक्षु, जैप छह जमशेदपुर से रैफ की छह कंपनी, एक आंसू गैस का दस्ता, जगुआर से बम डिस्पोजल स्क्वायड की तैनाती की गई है.

धनबाद और बोकारो में जेपीए से 30 प्रशिक्षु दरोगा, 200 प्रशिक्षु लाठीबल, गिरिडीह में 30 प्रशिक्षु दरोगा और 150 लाठीबल, देवघर में जैप 5 से 150 प्रशिक्षु लाठीबल, हजारीबाग में जेपीए से 30 प्रशिक्षु दरोगा, जेएपीटीसी पदमा से 200 प्रशिक्षु लाठी बल, लोहरदगा जंगल वार फेयर में 100 प्रशिक्षु लाठीबल, सरायकेला में सीटीसी मुसाबनी से 100 प्रशिक्षु लाठी बल की तैनाती की गयी है. सभी सुरक्षाबलों को 12 नवंबर को वापस करना सुनिश्चित करने का निर्देश जिलों के एसपी को दिया गया है.


बंद घरों की सुरक्षा के लिए विशेष अलर्ट
दूसरी तरफ राजधानी रांची में पिछले एक सप्ताह में चोरों ने आतंक मचा कर रखा है. 3 दिन के अंदर 2 दर्जन से अधिक घरों को चोरों ने निशाना बनाया है. इसको देखते हुए रांची पुलिस बेहद अलर्ट है. खासकर वैसे घर जिनके घरों में छठ व्रती घर बंद करके बाहर छठ करने जा रहे हैं. वैसी जगहों पर टाइगर और पीसीआर के जवानों को नियमित गश्त करने की हिदायत दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.