रांचीः आरयू की ओर से संचालित रेडियो खांची 90.4 एफएम को एक बेहतर प्रोजेक्ट मिला है. कोविड-19 को लेकर 3 महीने तक एक जागरूकता अभियान चलाया जाना है. इस अभियान के लिए पूरे देश भर से 200 कम्युनिटी रेडियो स्टेशन का चयन किया गया है. इसमें से एक आरयू का रेडियो खांची भी है.
ये भी पढ़ें-गोकुल मित्रों के मानदेय को लेकर विधायक रणधीर सिंह का प्रदर्शन, कहा- सरकार करे इनका जल्द भुगतान
रेडियो खांची 90.4 एफएम को बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन इंडिया की ओर से स्मार्ट एनजीओ भारत सरकार के प्रयास से 3 महीने का कोविड-19 पर एक प्रोजेक्ट मिला है, जिसका शीर्षक है ‘नई शुरुआत करें'. कोविड-19 में इसका टैगलाइन है ‘मास्क नहीं तो ठोकेंगे, कोरोना वायरस को रोकेंगे’.
इसके तहत रांची के लोगों को रेडियो में संदेशों, जिंगल और कार्यक्रम के माध्यम से जागरूक किया जाएगा. पहले 30 दिन तक सिर्फ मास्क को लेकर स्रोताओं को जागरूक किया जाएगा. उसके बाद अगले 30 दिनों तक स्वच्छता की बातें की जाएगी. अंतिम महीने में सामाजिक दूरी की चर्चाएं होंगी .
इस प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट के लिए कुलपति रमेश कुमार पांडे, प्रभारी कुलपति प्रोफेसर कामिनी कुमार, कुलसचिव डॉ अमर कुमार चौधरी और रेडियो खांची के निदेशक आनंद ठाकुर ने काफी प्रयास किया है. इसी का नतीजा है कि भारत सरकार के बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन इंडिया का यह प्रोजेक्ट हासिल हो सका है.