रांची: आरयू की ओर से संचलित रेडियो खांची 90.4 एफएम को एक नया स्पॉन्सर्ड प्रोजेक्ट मिला है. जो 13 सितंबर 2021 से 25 दिसंबर तक चलेगा. यह प्रोजेक्ट प्रतिष्ठित बिल मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (Bill Melinda Gates Foundation) नई दिल्ली और स्मार्ट नई दिल्ली से प्राप्त हुआ है.
इसे भी पढे़ं: रेडियो खांची को जिम्मेदारी, 'मिशन कोरोना और वैक्सीनेशन' से लोगों को करेगा जागरूक
रेडियो खांची लोगों को कर रहा जागरूक
बिल मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य है कोविड टीकाकरण अभियान से जुड़ी बातों को सामुदायिक रेडियो की मदद से लोगों तक पहुंचाना है. इस नए प्रोजेक्ट के उपलब्धि पर रांची विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर कामिनी कुमार ने कहा कि अभी भी बहुत सारे लोग कोविड-19 टीकाकरण से परहेज कर रहे हैं. जिसका मुख्य कारण अंधविश्वास या फिर सोशल मीडिया पर गलत अफवाह है. उन्होंने कहा रेडियो खांची 90.4FM अपने स्थापना काल से ही कोविड-19 पर लगातार ज्ञानवर्धक और प्रेरणा वर्धक कार्यक्रमों का प्रसारण करते रहा है, साथ ही विभिन्न संस्थाओं द्वारा प्राप्त स्पॉन्सर्ड प्रोजेक्ट को भी बेहतरीन तरीके से किया है.
आरयू के पदाधिकारियों ने दी शुभकामनाएं
रांची विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर रमेश कुमार पांडे, साइंस डीन डॉ ज्योति कुमार, रांची विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुकुल चंद्र मेहता, वित्त परामर्शी देवाशीष गोस्वामी, डीएसडब्ल्यू डॉक्टर राजकुमार शर्मा, परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष झा समेत पदाधिकारीयों ने रेडियो खांची 90.4FM को सफलता के लिए बधाई दी है.
इसे भी पढे़ं: आरयू की ऑनलाइन कक्षाओं में आ रही परेशानी, कभी नेटवर्क प्राब्लम तो कभी कुछ और समस्या
प्रोग्राम का 4 भाग
रेडियो खांची के निदेशक डॉ आनंद कुमार ठाकुर ने बताया कि इस प्रोजेक्ट का चार खंड है. पहला टीका की आवश्यकता और उसके प्रभाव के बारे में लोगों को जागरूक करना, दूसरा टीका सिर्फ व्यक्ति ही नहीं, बल्कि पूरे समुदाय को सुरक्षित करता है लोगों यह बताना, तीसरा सरकार और व्यक्ति के प्रति समुदाय में विश्वास विकसित करना और चौथा मिलकर समाज के लोगों का अनुभव साझा करना. इस प्रोजेक्ट में कोविड-19 का टीका लेने के लिए लोगों को जागरूक करना, साथ ही विभिन्न जगहों पर जाकर इससे संबंधित कार्यक्रम का आयोजन करना. इसमें रांची के डॉक्टर, प्रोफेसर, समाजसेवी और प्रशासकों की बातों और अनुभवों को साझा किया जाएगा.
प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से प्रसारण
कार्यक्रम का प्रसारण प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे, दोपहर 2:00 बजे और शाम 7:00 बजे किया जाएगा. जो 90.4 एफएम फ्रीक्वेंसी पर और ऑनलाइन रेडियो www.radiokhanchi.in पर सुना जा सकेगा.