रांची: रेलवे मंडल की ओर से लगातार यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी की जा रही है. वहीं अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतरीन करने को लेकर रेल मंडल प्रयासरत भी है. रांची रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाने की कवायद तेज हो चुकी है. वहीं अब मंडल के अधिकतर रेलवे स्टेशनों पर क्विक वाटरिंग सिस्टम लगा दिया गया है. यह सिस्टम लग जाने के बाद ट्रेनों को बेवजह स्टेशनों पर पानी भरने के लिए अधिक समय तक खड़ा नहीं रहना होगा. अमूमन इसके लिए 20 मिनट तक का समय ट्रेनों में पानी भरने के लिए लगता है. लेकिन यह सिस्टम डेवेलप हो जाने के बाद अब 5 मिनट में ही ट्रेन में पानी भर लिया जाएगा और निर्धारित समय पर ट्रेनों का परिचालन भी हो पाएगा.
क्या है यह क्विक वाटरिंग सिस्टम
गौरतलब है कि रांची रेल मंडल में पहले मैनुअल तरीके से ही इस मंडल की ओर से गुजरने वाले अधिकतर ट्रेनों में पानी भरा जाता था और इसके लिए 15 से 20 मिनट तक का समय लगता था. अधिकतर ट्रेनों को देरी तक रोककर रखना भी इसका एक मुख्य कारण था. लेकिन रांची रेल मंडल के अधिकतर रेलवे स्टेशनों पर क्विक वाटरिंग सिस्टम लग जाने के बाद अब ट्रेनों को मात्र 4 से 5 मिनट रुकना होगा और प्रेशर के साथ पानी ट्रेनों में भरा जाएगा और यह प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है. इससे मैन पावर की भी जरूरत कम पड़ेगी और निर्धारित समय पर ट्रेनों का परिचालन हो सकेगा.
ये भी देखें- गुमलाः सदर अस्पताल में नहीं मिल रही दवाईयां, मरीजों को बाहर से खरीदनी पड़ती है दवाई
वहीं, रांची रेल मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार ने कहा कि क्विक वाटरिंग सिस्टम के लग जाने से अब ट्रेनों को सिर्फ 4 से 5 मिनट तक रुकना होगा. जिससे ट्रेनों का परिचालन सही समय पर हो पाएगा.